मानहानि केस में ऋचा चड्ढा को मिली जीत, शेयर की कोर्ट के फैसले की कॉपी

ऋचा चड्ढा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर करते हुए बताया कि, उन्होंने केस जीत ली है। इस पोस्ट पर पायल घोष ने ट्वीट किया है।
मानहानि केस में ऋचा चड्ढा को मिली जीत
मानहानि केस में ऋचा चड्ढा को मिली जीतSocial Media

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और पायल घोष इन दिनों आमने-सामने हैं। अभिनेत्री पायल घोष ने बीते दिनों मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ऋचा चड्ढा के नाम का जिक्र किया था। इसके बाद ऋचा ने पायल घोष के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। इसी बीच खबर आ रही है कि, अभिनेत्री पायल घोष ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बिना शर्त के माफी मांग ली है। हालांकि पायल ने कोर्ट से बाहर आने के बाद माफी मांगने की बात से साफ इनकार कर दिया। अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर किया है।

ऋचा चड्ढा ने शेयर की बॉम्बे हाईकोर्ट की कॉपी:

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर की है। उन्होंने कोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर करते हुए बताया है कि, वह केस जीत गई हैं। उन्होंने फैसले के कॉपी को शेयर करते हुए लिखा है, "हम जीत गए, सत्यमेव जयते, मैं बॉम्बे हाईकोर्ट की आभारी हूं। यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है। आसानी से हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया। अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को है, जो कि इस फैसले में बताया गया है।"

पायल घोष ने दी प्रतिक्रिया:

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के इस पोस्ट के बाद पायल घोष ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "जब फैसला विचाराधीन है और अभी तक आया नहीं है, तो मिस चड्ढा कैसे केस जीतने का दावा कर सकती हैं। मैंने 12 अक्टूबर को मामले को आपसी सहमति से सुलझाने के उच्च न्यायालय के सुझाव को मानने के लिए सहमति व्यक्त की थी, अदालत की अवमानना, के लिए जीत का झूठा दावा किया जा रहा है।"

बता दें कि, डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने बीते दिन बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि, उन्होंने अपने बयान पर ऋचा चड्ढा से बिना शर्त माफी मांग ली है। चड्ढा के वकील ने कहा कि, वह माफीनामा स्वीकार करती हैं, लेकिन कोर्ट से बाहर आते ही पायल घोष अचानक बदल गईं और उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।

वहीं इस मामले में पायल घोष ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "मेरा मिस चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है। महिला होने के नाते हमें एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए। मैं इस मामले में उनके साथ या मेरे साथ अनजाने में भी कोई उत्पीड़न नहीं होने देना चाहती हूं। न्याय के लिए मेरी लड़ाई केवल अनुराग कश्यप के खिलाफ है और मैं अभी पूरी तरह से केवल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं, आइए दुनिया को उनका असली चेहरा दिखाते हैं।"

गौरतलब है कि, हाल ही में कुछ हफ्ते पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के मामले में ऋचा चड्ढा का नाम लिया था, जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com