मारिजुआना को ड्रग्स बताने वालों पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, किया ट्वीट

सुशांत सिंह मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, हर कोई हैरान रह गया है। इसी बीच, ऋचा चड्ढा ने अपना अलग ही पक्ष रखा है और उन लोगों पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है, जो मारिजुआना को ड्रग्स बता रहे हैं।
Richa Chadda Tweet About Marijuana
Richa Chadda Tweet About MarijuanaSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, हर कोई हैरान रह गया है। इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि, सुशांत अपनी इच्छा से ड्रग ले रहे थे या फिर उन्हें दिए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर ये एक ऐसी डिबेट है, जिसमें लोगों की राय बटी नजर आ रही है। इसी बीच, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपना अलग ही पक्ष रखा है और उन लोगों पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है, जो मारुआना को ड्रग्स बता रहे हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वेदों का जिक्र करते हुए भांग को लेकर अपनी बात कही है। एक्ट्रेस ने इसे भोलेनाथ का प्रसाद बताया है और कहा है कि यह महाशिवरात्रि और होली को लीगल भी होता है। गांजा और मारिजुआना की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से इन सबके बारे में पहले पढ़ने को कहा है।

ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट:

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया है, "जिस वक्त पूरी दुनिया मारिजुआना(गांजा) के औषधीय फायदे जान रही है तब हम इसे ड्रग्स बता रहे हैं। कृपया थोड़ी रिसर्च करें, सोम के इस उपहार की बेइज्जती करना बंद करें। जिन्हें कुछ पता नहीं उन्हें हमारे हेरिटेज या विश्वास का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं।"

वहीं एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कैनबिस (भांग) उन पांच पौधों में से एक है, जिसका अथर्ववेद में जिक्र है। भांग को भोलेनाथ का प्रसाद माना जाता है और शिवरात्रि और होली पर इसे लेना लीगल भी है। हमारे ग्रंथों में वीड के कई संदर्भ बताए गए हैं। वास्तव में 'इंडिका' का शाब्दिक अर्थ 'भारत से' है।"

रिया ने कहा था:

एक सवाल के जवाब में रिया ने कहा, "मुझे किसी के ना रहने पर ऐसी बात करनी पड़ रही है, यह अच्छा नहीं लगता। लेकिन हां, सुशांत मारिजुआना पीते थे, लगातार पीते थे। इसके लिए मैं उन्हें रोकती थी। बस यही एक ऐसी जगह थी, जिसमें मैं सुशांत को कंट्रोल करना चाहती थी। लेकिन वो लगातार पीते थे। शायद केदारनाथ की शूटिंग के भी और पहले से पीने लगे थे।"

बता दें कि, वायरल ड्रग चैट से ये भी दावा किया जा रहा है कि, रिया सुशांत को कैनबिस ऑइल दे रही थीं। सुशांत केस में सीबीआई, ईडी जांच कर रहे हैं वहीं नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। NCB की टीम मुंबई में है। जल्द रिया से पूछताछ हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com