कोरोना काल में 'RRR' की टीम ने की लोगों से ये अपील, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में RRR फिल्म की कास्ट और एसएस राजमौली ने सभी फैंस और दर्शकों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कोरोना काल में 'RRR' की टीम ने की लोगों से ये अपील
कोरोना काल में 'RRR' की टीम ने की लोगों से ये अपीलSocial Media

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सजीन की कमी की ख़बरें भी लगातार आ रही हैं। कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए कई सेलेब्रिटीज़ भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में RRR फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर एसएस राजमौली ने सभी फैंस और दर्शकों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

RRR की टीम ने बनाया वीडियो:

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की टीम ने सभी से एक साथ आने और भारत को इस संकट से उभरने में मदद करने के लिए आग्रह किया है। टीम ने एक वीडियो मैसेज के द्वारा सभी को स्थिति की गंभीरता को समझने पर जोर दिया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और एस एस राजामौली नजर आ रहे हैं।

कैसा है वीडियो:

बता दें कि, सामने आए इस वीडियो मैसेज में जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, राम चरण, आलिया भट्ट और डायरेक्टर लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं। वीडियो में स्टार्स कहते हैं कि, कोरोना से बचने के लिए हाथ धोएं, मास्क पहनें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, वैक्सीन के बारे फैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

अजय देवगन ने की वैक्सीन लगवाने की अपील:

अजय देवगन कहते हैं कि, वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफ़वाहों पर ध्यान मत दीजिए। ख़ुद भी लीजिए और दोस्तों-रिश्तेदारों से भी लेने के लिए कहिए। राजामौली कहते हैं कि, इस समय घर पर रहना सबसे ज़्याद ज़रूरी है। अजय लोगों से मास्क पहनने और वैक्सीन लेने का वादा करने के लिए कहते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

वहीं अगर RRR के वर्क फ्रंट की बात करें, तो RRR इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, बहुत कुछ कोरोना वायरस पैनडेमिक पर निर्भर करेगा। फिल्म में राम चरन और एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे। फ़िल्म में कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com