एयरपोर्ट पर सलमान खान को CISF अफसर ने रोका, वायरल हुआ वीडियो

बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान को एयरपोर्ट पर एक CISF ऑफिसर ने रोक लिया।
एयरपोर्ट पर सलमान खान को CISF अफसर ने  रोका, वायरल हुआ वीडियो
एयरपोर्ट पर सलमान खान को CISF अफसर ने रोका, वायरल हुआ वीडियोSocial Media

बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह रशिया के लिए उड़ान भर चुके हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सलमान एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। रूस रवाना होने से पहले उनको सुरक्षा जांच के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान द्वारा रोका गया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सामने आया वीडियो:

अभिनेता सलमान खान का अब एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता कि, जैसे ही सलमान जैसे ही अंदर जाने के लिए बढ़े वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया। चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई। जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सीआईएसएफ ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

लोग कर रहें हैं CISF इंस्पेक्टर की तारीफ:

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग इस CISF इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सलमान के सेलेब्रिटी होने के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाई। एक यूजर ने लिखा, "अच्छा लगा जब CISF के आदमी ने अंदर जाने से रोक लिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "CISF की वर्दी की ताकत।" वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "मैं सलमान खान का फैन नहीं हूं लेकिन मुझे सबसे अच्छा लगा जब CISF सब इंस्पेक्टर ने रोका सलमान को... ड्यूटी करने के लिए उन्हें सैल्यूट।"

वहीं अगर फिल्म 'टाइगर 3' की बात करें, तो फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाश्मी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुआ था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने साल 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर अभी ज़िंदा है' रिलीज किया। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com