शहीर शेख के पिता का कोरोना से निधन, अली गोनी ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, शहीर शेख के पिता का निधन हो गया है। शहीर शेख के पिता का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है।
Shaheer Sheikh Father Died due to Coronavirus
Shaheer Sheikh Father Died due to CoronavirusSyed Dabeer Hussain - RE

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, शहीर शेख के पिता का निधन हो गया है। शहीर शेख के पिता का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हुआ। शहीर के पिता को कोरोना हुआ था, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर थी और वो वेंटीलेटर पर थे। बीते रोज ही शाहीर ने अपने प्रशंसकों से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी। बता दें, शहीर शेख के पिता को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनका संक्रमण काफी बढ़ गया था।

अली गोनी ने व्यक्त किया शोक:

शहीर शेख के दोस्त और अभिनेता अली गोनी ने बुधवार रात अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन (वास्तव में हम भगवान के बन्दे हैं और वास्तव में हम उसी के पास लौट जाते हैं।) अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे। मजबूत रहो शहीर भाई।"

अली गोनी के अलावा कई सेलेब्स ने कमेंट कर शाहनवाज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहें है। बता दें, शहीर शेख के पिता शाहनवाज अस्पताल में भर्ती थे। शाहीर ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने के लिए फैंस से प्रार्थना करने की अपील भी की थी।

शहीर शेख ने पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी:

हाल ही में शहीर शेख ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "मेरे पिता इस समय गंभीर रूप से कोविड से संक्रमित हैं और वेंटिलेटर पर हैं...प्लीज उनके लिए प्रार्थना करते रहें।"

वहीं अगर शहीर शेख के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस समय वह 'पवित्र रिश्ता 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस शो में उन्हें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ देखा जाने वाला है। शो में पहले सीजन में दोनों की ही कैमेस्ट्री को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com