शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को मिली राहत, ड्रग्स मामले में NCB ने दी क्लीन चिट

क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बड़ी राहत मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को क्लीन चीट दे दी है।
ड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को दी क्लीन चीट
ड्रग्स मामले में NCB ने आर्यन खान को दी क्लीन चीटSocial Media

राज एक्सप्रेस। क्रूज़ ड्रग्स मामले में वॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बड़ी राहत मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को क्लीन चीट दे दी है। NCB ने जो चार्जशीट फाइल की है, उसमें आर्यन खान का नाम नहीं है।

इस मामले में बात करते हुए NCB के DDG (संचालन) संजय कुमार सिंह ने बताया कि, आर्यन ख़ान और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्ज़े में पाए गए थे। 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया जा रहा है। बाकी 6 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज़ नहीं की जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी ने इस मामले में 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई है। चार्जशीट में आरोपियों के नाम दिए गए हैं, लेकिन आर्यन खान और मोहक के नाम नहीं हैं। सबूतों के अभाव में आर्यन खान को बरी कर दिया गया है। आर्यन खान और मोहक के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है।

बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए साल 2021 काफी मुश्किल भरा था। आर्यन खान को पिछले साल ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 26 दिन जेल में काटने पड़े थे। आर्यन को मुंबई की आर्थर रोल जेल में रखा गया था और अदालत से 2 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई थी। शाहरुख खान ने बेटे की रिहाई के लिए जी जान लगा दी थी। कई अदालती सुनवाई के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को 28 अक्तूबर को जमानत दी थी। इस मामले में आर्यन खान के अलावा जिन 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें 2 को छोड़कर सभी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com