शेखर सुमन ने सुशांत सिंह की मौत केस से ध्यान भटकाने को लेकर कही यह बात

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद, ड्रग्स का मुद्दा इस वक्त काफी गरमाया हुआ है। हाल ही में शेखर सुमन ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
Sushant Singh And Shekhar Suman
Sushant Singh And Shekhar Suman Social Media

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा इस वक्त काफी गरमाया हुआ है। एक के बाद एक कई नाम ड्रग मामले में शामिल होते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत ​सिंह, श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े नाम आ गए हैं। इन सभी से एनसीबी पूछताछ करने जा रही है। इसी बीच अभिनेता शेखर सुमन का एक ट्वीट सामने आया है। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि, सुशांत की मौत से ध्यान भटक कर अब लोगों का ध्यान ड्रग पेडलिंग की तरफ हो गया है।

शेखर सुमन ने किया ट्वीट:

हाल ही में शेखर सुमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में लिखा है, "ड्रगीज को मरने दो, उन्हें देश से निकालों या जेल में डालों इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमें इस बात से फर्क पड़ता है कि, आखिर सुशांत सिंह राजपूत को किसने और क्यों मारा। इस केस से जुड़े गवाह अब कहां गायब हो गए।" अब शेखर सुमन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका ​इलाज चल रहा था। वहीं अब देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां एनसीबी, ईडी और सीबीआई कर रही है।

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग का एंगल सामने आने के बाद से रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम ड्रग्स के मामले में सामने आ चुके हैं। ऐसे में शेखर सुमन को लगता है कि, इस वजह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा लोग भूल गए हैं। शेखर सुमन का मानना है कि, सुशांत की मौत के केस से लोगों का ध्यान बॉलीवुड में ड्रग पेडलिंग की ओर खींचा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com