रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूं

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती पर तरह-तरह के कई आरोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में अभीनेत्री शिबानी दांडेकर रिया को सपोर्ट में उतर आईं हैं।
रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर
रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकरSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत के निधन का मामला दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है। सीबीआई मामले की जांच में पूरी तरह से जुटी हुई है, वहीं, इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं, केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर तरह-तरह के कई आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई सितारे रिया के सपोर्ट में आए हैं। हाल ही में अभीनेत्री शिबानी दांडेकर ने रिया को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।

शिबानी ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिनमें उन्होंने कहा, "मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी। जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं। मैंने पिछले कुछ महीनों में उसके व्यक्तित्व को विपरीत बदलते हुए इस पक्ष देखा है। वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे।) सबसे अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं। हमने देखा है कि, मीडिया पूरी तरह से गिद्धों की तरह व्यवहार कर रही है, जो एक चुड़ैल के शिकार पर हो। एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कगार पर गाली दी जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है।"

रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूं
रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूंSocial Media

शिबानी दांडेकर ने आगे लिखा, "हमने देखा है कि, मीडिया किस तरह से गिद्धों जैसा व्यवहार कर रहा है जैसे किसी डायन का शिकार कर रहे हों। एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगा रहे हैं और टूट जाने की हद तक टॉर्चर कर रहे हैं। उसके मौलिक मानवअधिकार भी छीन लिए गए क्योंकि मीडिया तो जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका में है। हमने पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देखा है! उसका गुनाह क्या था?"

रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूं
रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूंSocial Media

शिबानी ने आगे लिखा, "उसने एक लड़के को प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ रहने के लिए अपनी जिंदगी रोक दी और जब उसने फांसी लगा ली तो हम क्या बन गए? मैंने खुद देखा है कि, इन सबसे उसकी मां की सेहत कैसे खराब हो गई। 20 साल तक देश की सेवा करने वाले उसके पिता पर इसका कैसे असर पड़ा है? कितनी जल्दी उसके भाई को बड़ा होना पड़ा और कितना मजबूत होना पड़ रहा है।"

रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूं
रिया के सपोर्ट में आई शिबानी दांडेकर, कहा- मैं तुम्हारे साथ हूंSocial Media

रिया के लिए कही यह बात:

मेरी रिया तुम ताकतवर हो और बहुत झुकने वाली हो। तुम जैसी इंसान हो और जैसे जानते हुए कि, सच तुम्हारे साइड है, तुम लड़ रही हो, मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार और आदर है। मुझे बहुत दुख है कि, तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ा। मुझे दुख है कि, हम बेहतर नहीं थे। मुझे दुख है कि, बहुत सारे लोगों ने तुमको निराश किया, शक किया, जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी तो तुम्हारे साथ नहीं थे। मुझे दुख है कि, तुमने जीवन में जो सबसे अच्छा काम किया (सुशांत की देखभाल करना) उसने तुम्हें जीवन का सबसे खराब अनुभव दिया। मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com