उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया दुख

उत्तराखंड के चमोली में आज रविवार सुबह अचानक प्राकृतिक आपदा की भयानक तबाही की खबरें समाने आई। इस दर्दनाक हादसे को लेकर कई फिल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी है।
उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया दुख
उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया दुखSudha Choubey - RE

उत्तराखंड के चमोली जिले में आज रविवार सुबह अचानक प्राकृतिक आपदा की भयानक तबाही की खबरें समाने आई। चमोली जिले में एवलांच के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। बांध टूटने के बाद धौलीगंगा नदी में जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस दर्दनाक हादसे को लेकर कई फिल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी हैं।

दीया मिर्जा ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के चमोली में हुए इस हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है। दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, "हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना। कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।"

श्रद्धा कपूर ने किया ट्वीट:

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए चमोली में हुए इस हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनने के लिए परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।"

नुसरत भारुचा ने किया ट्वीट:

'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री नुसरत भारुचा ने अपने सोशल मीडिया पर चमोली में हुए इस हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना !!"

प्रसून जोशी ने कही यह बात:

सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए चमोली में हुए इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "उम्मीद है कि, चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा। लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति।"

सोनू सूद ने किया ट्वीट:

वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी चमोली में हुए इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।"

अभिषेक कपूर ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "Devastating समाचार, May god watch over those in the path of this. हरी ओम।"

बता दें कि, ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा नदी और धौलीगंगा नदी में हिमस्खलन और बाढ़ के चलते आसपास के लोगों को हटाया जा रहा है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि, दो TBP की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ की तीन टीमों को देहरादून से रवाना किया गया है। शाम तक IAF हेलिकॉप्टर की मदद से 3 अतिरिक्त टीमें वहां पहुंचेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co