सिंगर प्रीति और पिंकी इस बार गरबा में मचाएंगी धूम
सिंगर प्रीति और पिंकी इस बार गरबा में मचाएंगी धूमRaj Express

सिंगर प्रीति और पिंकी इस बार गरबा में मचाएंगी धूम

मुंबई स्थित बोरीवली में इस बार सिंगर प्रीति और पिंकी गरबा के गाने गाकर सभी को एंटरटेन करेंगी। रायगढ़ प्रतिष्ठान प्रस्तुत रंग रास का आयोजन बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर द्वारा किया जा रहा है।

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों में नवरात्रि का पर्व यानी कि गरबा धूमधाम से नही मनाया गया, लेकिन इस साल यह खूब धूमधाम से मनाया जाने वाला है। मुंबई स्थित बोरीवली में इस बार सिंगर प्रीति और पिंकी गरबा के गाने गाकर सभी को एंटरटेन करेंगी। रायगढ़ प्रतिष्ठान प्रस्तुत "रंग रास" का आयोजन बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर द्वारा किया जा रहा है।

मुम्बई के कोर्टयार्ड मैरिएट होटल में इस सिलसिले में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां प्रीति पिंकी, अभिनेता मनोज जोशी, प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।

इस गरबा की खास बात यह होगी कि यह सब के लिए मुफ्त होगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रीति- पिंकी ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से यहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। प्रवीण दरेकर ने भी ढोल बजाया और इस उत्सव को भव्य रूप से करने का ऐलान किया।

प्रवीण दरेकर ने यहां बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल कोई त्योहार नहीं मनाया गया। मगर अब महाराष्ट्र में नई सरकार बनने से सभी पर्व को धूमधाम से मनाने दिया जा रहा है। गणपति का पर्व भी हम सब ने धूमधाम से मनाया और अब नवरात्रि भी खूब जबरदस्त ढंग से मनाएंगे। आम तौर पर गरबा प्रोग्राम का टिकट लोग 2 हजार 3 हजार रखते हैं, अगर एक घर से 2 या 3 लोग भी गए तो दस 12 हजार का बिल बन जाता है। कोरोना से निकलने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, ऐसे में हमने प्रीति पिंकी का यह गरबा कार्यक्रम सबके लिए फ्री में रखा है। पहले से लोगों को पास दे दिए जाएंगे और सिक्युरिटी का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

प्रीति और पिंकी भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर जी की यह एक बेहतरीन और नेक पहल है। रंग रास कार्यक्रम की एंट्री सबके लिए फ्री है। बहुत ही अच्छा प्रबंध रहेगा। सिक्युरिटी से लेकर कोविड के नियमों का पालन करने तक सभी चीजों का ख्याल रखा जाएगा। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के लिए अलग बैठने का इंतजाम भी होगा। कई साल के अंतराल के बाद इतने भव्य रूप से गरबा डांस का ऐसा आयोजन होने जा रहा है। पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।

इसके ऑर्गनाइजर्स प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर के अलावा शिवानन्द शेट्टी, आदित्य दरेकर, विपुल शाह, केयूर शेठ, राजेश पटेल, जतिन भूटा, दीपेन मलडे, नीलेश सबले, भवन पारेख हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com