सोनू सूद का आउटसाइडर्स को सलाह, बॉलीवुड तभी आएं, जब संघर्ष करने का दम हो

Sonu Sood On Nepotism: सुशांत सिंह के निधन के बाद इंडस्ट्री में 'आउटरसाइडर्स-इनसाइडर्स', 'नेपोटिज्म' की बहस की शुरुआत हुई। इस बहस में सोनू सूद भी सामने आए हैं।
Sonu Sood On Nepotism
Sonu Sood On NepotismSocial Media

Sonu Sood On Nepotism : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में 'आउटरसाइडर्स-इनसाइडर्स' और 'नेपोटिज्म' की बहस की शुरुआत हुई। अब ये बहस बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी बात रखी। अब सोनू सूद ने भी बॉलीवुड में चल रहे 'इनसाइडर-आउटसाइडर' बहस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि, स्टार किड्स को सबकुछ आसानी से मिल जाता है जबकि जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है, उनको नहीं मिल पाता। सोनू सूद ने सुशांत को कठोर परिश्रम करने वाला लड़का बताया था।

सोनू सूद ने कही यह बात :

हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "जब एक आउटसाइडर शहर में आता है और बड़ा काम करता है, तो यह हमें बहुत गर्वित करता है और हर न्यूकमर को उम्मीदें देता है, लेकिन जब ऐसा होता है, तो हम सभी का दिल टूट जाता है।"

उन्होंने आगे कहा, "दवाब एक सच्चाई है, ऐसे हजारों लोग हैं जो इस शहर में रोजाना काम करने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों को बड़ा ब्रेक मिलता है। एक आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही रहेगा।"

फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों को किया याद :

सोनू सूद ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि, "जब मैं शहर में आया, मेरे पास पहले से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री थी, तो मुझे लगा कि, लोगों का मेरे प्रति दृष्टिकोण अलग होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे कभी किसी ऑफिस में एंट्री नहीं मिली। मुझे अपने फिल्मी करियर के शुरुआती 6-8 महीनों में एहसास हुआ कि, बॉलीवुड में करियर बनाना मेरे लिए कठिन होने वाला है।

इंडस्ट्री में आने वाले आउटसाइडर्स को दी सलाह :

अभिनेता सोनू सूद ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आने वाले आउटसाइडर्स को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, "मैं फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आने वाले बाहरी लोगों से सिर्फ इतना कह सकता हूं कि, आप तभी यहां आएं जब आपके पास पास संघर्ष करने का मजबूत इरादा हो और आप चमत्कार होने की उम्मीद न करें। सिर्फ इसलिए कि, आप अच्छा या अलग दिखते हैं या एक अच्छी फिजिक रखते हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि कोई प्रोडक्शन हाउस आपसे संपर्क करेगा और आपको अपनी अगली फिल्म में कास्ट करेगा।"

वहीं अगर सोनू सूद के बारे में बात करें, तो इन दिनों वो अपने काम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोनू सूद इन दिनों महामारी कोरोना वायरस के कारण परेशान हो रहे प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं और वो अपने फैंस के लिए मसीहा बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने 'द माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दसरथ सिंह मांझी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दसरथ सिंह मांझी इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co