IAS की तैयारी करने वालों को मिला सोनू सूद का साथ, शेयर किया पोस्ट

हाल ही में सोनू सूद ने अपनी मां की 13वीं पुण्यतिथि पर IAS की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
Sonu Sood launches scholarship programme for IAS Aspirants
Sonu Sood launches scholarship programme for IAS AspirantsSyed Dabeer Hussain - RE
Submitted By:
Sudha Choubey

कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद कर मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने एक और नेक काम किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, सोनू सूद ने अपनी मां की 13वीं पुण्यतिथि पर आईएएस (IAS) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "अक्टूबर 13 को मेरी मां के गुजरे हुए 13 साल हो चुके हैं। निधन के बाद वे शिक्षा की एक विरासत पीछे छोड़ कर गईं। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं ये प्रण लेता हूं कि, मैं प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत IAS बनने के लिए लोगों को उनका लक्ष्य हासिल करने में मदद करूंगा।"

माँ को लेकर शेयर किया पोस्ट:

सोनू सूद ने अपनी मम्मी को उनकी तेरहवीं बरसी पर याद किया। उन्होंने मां की पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, "13 अक्टूबर, 13 साल हो गए मां, यहां सब ठीक चल रहा है। आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता, आपको बहुत याद कर रहा हूं मां।" उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद ने मां की बरसी पर एक कदम भी उठाया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी है।

इससे पहले भी सोनू सूद ने एक यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करने का जिम्मा उठाया था। अब उन्होंने मां की 13वीं पुण्यतिथि पर एक नया प्रण लिया है। बता दें कि, ये प्रेरणा सोनू को अपनी मां से ही मिली जो बच्चों को बिना फीस लिए पढ़ाया करती थीं। सोनू सूद अपने इर्द-गिर्द हो रही चीजों को ध्यान से देखते हैं, जहां उन्हें प्रतिभा नजर आती है और लगता है कि, बस एक दिशा देने की जरूरत है सोनू सूद तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co