कोरोना पॉजिटिव हुए साउथ अभिनेता रामचरण तेजा, घर में हुए क्वारंटीन
कोरोना वायरस का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के चपेट में मनोरंजन जगत के कई कलाकार आ चुके हैं। केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कई मशहूर हस्तियां कोरोना की चपेट में आईं। इस लिस्ट में नया नाम साउथ एक्टर राम चरण का जुड़ गया है। साउथ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रामचरण तेजा कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। राम चरण ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए बताया है कि, उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और फिलहाल वो घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
रामचरण तेजा ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता रामचरण तेजा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि मुझमें इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। उम्मीद है मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और ज्यादा मज़ूबत होकर बाहर आऊंगा।" आपने पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने ये रिक्वेस्ट भी की है कि, "जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरा साथ या मेरे आस पास रहे हैं वो भी अपने टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी के बारे में अपडेट देता रहूंगा।"
बता दें कि, हाल ही में रामचरण ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके दोस्त नजर आ रहे थे। इससे पहले राम चरण अपनी कज़न सिस्टर निहारिका की शादी अटेंड की थी। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई थीं।
वहीं अगर अभिनेता रामचरण तेजा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही 'बाहुबली' डायरेक्टर SS राजामौल की फिल्म RRR में नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में रामचरण के साथ जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म से आलिया भट्ट साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।