श्रीदेवी बर्थ एनिवर्सरी
श्रीदेवी बर्थ एनिवर्सरीSyed Dabeer Hussain - RE

श्रीदेवी बर्थ एनिवर्सरी : मिथुन के लिए बोनी को बांधी राखी, जानिए श्रीदेवी से जुड़े अनसुने किस्से

बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी अदाकारी से आज भी वे अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं।

राज एक्सप्रेस। हिंदी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें उनकी अदाकारी के लिए याद करते हैं। 13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम किया। अपने करियर के दौरान उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया। तो चलिए आज उनकी जयंती के अवसर पर हम उनके जीवन से जुड़ी अनुसुनी बातों के बारे में जानते हैं।

रजनीकांत की मां का रोल :

बहुत से लोग जानते होंगे कि श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया था। वहीं 13 साल की उम्र में उन्होंने एक तमिल फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था। खास बात यह है कि इस रोल के लिए श्रीदेवी ने रजनीकांत से भी ज्यादा फीस वसूली थी।

जुरासिक पार्क :

हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग अपनी फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ में श्रीदेवी को लेना चाहते थे। स्पीलबर्ग ने श्रीदेवी को फिल्म करने का ऑफर भी दिया थे, लेकिन श्रीदेवी ने उन्हें मना कर दिया था।

जया प्रदा :

श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन था। कहा जाता है कि एक बार दोनों के बीच सुलह कराने के लिए राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने श्रीदेवी और जया प्रदा को एक कमरे में 2 घंटे के लिए बंद कर दिया था, लेकिन दोनों आपस में बात करने के बजाय अलग-अलग कोनों में बैठी रहीं।

मिथुन चक्रवर्ती :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 80 के दशक में श्रीदेवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थीं। उस दौरान श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। जिसके बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांधी थी, ताकि मिथुन चक्रवर्ती को यकीन हो जाए कि उनके और बोनी कपूर के बीच कुछ नहीं है। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी।

काम के प्रति समर्पण :

श्रीदेवी अपने काम के प्रति कितनी समर्पित थी, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिल्म चालबाज के बेहद फेमस गाने ‘न जाने कहां से आई है’ को उन्होंने 103 डिग्री बुखार होने के बावजूद शूट किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com