डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं सुनील शेट्टी, इस वेब सीरिज में आएंगे नजर
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में एक है। सुनील शेट्टी की फैन फॉलोइंग हर जगह है, फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। इसी बीच खबर आई है कि, सुनील शेट्टी अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उन्होंने डिजिटल की दुनिया में भी कदम रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सुनील शेट्टी जल्द ही वेब सीरीज 'इनविजिबल वुमन' (Invisible Woman) से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पार एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो अपनी आने वाली वेब सीरीज के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "इसके लिए सुपर एक्साइटेड...पेश है हमारी पहली वेब सीरीज़ 'इनविज़िबल वुमन' विद द OG एक्शन मैन सुनील शेट्टी और प्यारी ईशा गुप्ता। राजेश एम सेल्वा द्वारा निर्देशित। एक किलर नोयर एक्शन थ्रिलर होगी। Buckle Up, हम अभी शुरुआत कर रहे हैं!"
ईशा गुप्ता भी आएंगी नजर:
बता दें कि, फिलहाल इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है और आने वाले महीनों में यूडली फिल्म्स द्वारा घोषित कई सीरीज में से यह पहली होगी। यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित और तमिल निर्देशक राजेश एम. सेल्वा द्वारा अभिनीत, नोयर एक्शन थ्रिलर सीरीज में सुनील शेट्टी के साथ ईशा गुप्ता भी लीड रोल में एक अहम किरदार में नज़र आने वाली हैं।
सुनील शेट्टी ने कही यह बात:
इस बारे में सुनील शेट्टी कहते हैं, "आज एक वेब सीरीज में कुछ ऐसा होना चाहिए जो इसे पहले से मौजूद श्रेणियों से अलग कर सके। 'इनविजिबल वुमन' की कहानी ने तुरंत मेरा ध्यान खींचा। 'इनविजिबल वुमन' दर्शकों के सामने लाने के लिए यूडली फिल्म्स के साथ जुड़कर और इस तरह की अनूठी वेब सीरीज के साथ अपना डेब्यू करने को लेकर मैं बेहद खुश हूं।"
आपको बता दें कि, सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'तड़प' (Tadap) है। फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। यह फिल्म 3 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ हो रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।