सुशांत के असिस्टेंट का दावा, कहा- भैया की हत्या फज की बेल्ट से की गई

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में हर दिन नए चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। हाल ही में सुशांत के पूर्व कर्मचारी अंकित आचार्य ने चौंकाने वाला दावा किया है।
Sushant Singh Ex Personal Assistant Ankit Acharya
Sushant Singh Ex Personal Assistant Ankit Acharya Social Media

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में हर दिन नए चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। दिवंगत अभिनेता के वकील, परिवार के सदस्यों, दोस्तों के बाद, अब उनके पूर्व कर्मचारी अंकित आचार्य ने चौंकाने वाला दावा किया है। अंकित बतौर निजी सहायक हमेशा उनके साथ रहते थे। अंकित वो शख्स है, जो सुशांत के साथ करीब चौबिसों घंटे रहा करता था, लेकिन रिया ने उसको काम से निकाल दिया था। अंकित ने जो दावा किया है वो केस की पहेली को हल कर सकता है। अंकित का कहना है कि, भैया (सुशांत) सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक हत्या है।

अंकित आचार्य सुशांत सिंह राजपूत के एक्स असिस्टेंट थे, जो उन्हीं के साथ रहते थे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित ने दावा किया कि, सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैं सुशांत भैया को अच्छी तरह से जानता था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि, ये सुसाइड केस है, यह निश्चित रूप से एक हत्या है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि, अगर हम ये मान भी लें कि सुशांत भैया ने सुसाइड किया है तो जब कोई सुसाइड करता है तो उसके गले पर मार्क U शेप में आता है, लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है तब O शेप आता है। सुशांत भैया के केस में O शेप था। जब कोई सुसाइड करता है तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन सुशांत भैया के केस में ऐसा नहीं हुआ, तो ये मर्डर ही है।

सुशांत के डॉग की बेल्ट से घोंटा गया गला:

अंकित ने आगे चौंका देने वाला बयान दिया और बताया कि, किस चीज़ से उनकी (सुशांत) की हत्या हुई होगी। उन्होंने कहा कि, मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि, उनके गले में किस चीज का निशान था, वो निशान सुशांत भैया के पेट डॉग फज की बेल्ट का है। मेरे पास भैया की बॉडी की फोटोज हैं और मुझे ऐसा ही लगता है कि, गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत भैया का गला घोटा है।

इतना ही नहीं अंकित ने बताया कि, सुशांत को अपना दोस्त बताने वाला सिद्धार्थ पिठानी और नीरज, दोनों ही रिया चक्रवर्ती के लिए काम करते हैं। अंकित ने कहा कि, सुशांत भईया जब से यूरोप ट्रिप से लौट कर आए थे तब से उनका चेहरा बदल गया था, उनके काफी डार्क सर्कल आने लगे थे।

निष्पक्ष सुनवाई का आह्वान करते हुए अंकित ने दोषियों को मौत की सजा देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, सीबीआई को केस ट्रांसफर होने से मैं बहुत खुश हूं। मैं पूरी जांच चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि, सुशांत सर को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि, मैं चाहता हूं कि, दोषियों को फांसी तक की सजा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com