रिया की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर सुशांत की बहन ने किया पलटवार

सुशांत सिंह केस से जुड़े एक ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके गिरफ्तारी के बाद उनके टीशर्ट पर लिखे मैसेज को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
रिया की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर सुशांत की बहन ने किया पलटवार
रिया की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर सुशांत की बहन ने किया पलटवारSocial Media
Submitted By:
Sudha Choubey

सुशांत सिंह केस से जुड़े एक ड्रग्स मामले में सुशांत की गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया की गिरफ्तारी के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके टीशर्ट पर लिखे मैसेज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनके टीशर्ट पर लिखे मैसेज को बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस मैसेज को लेकर सुशांत की बहन ने पलटवार किया है।

क्या लिखा है टीशर्ट पर:

बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के टी-शर्ट पर लिखे मेसेज पर सबकी नजरें खूब रहीं। इस पर लिखा था, "Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you.." यानी "आओ, मैं और तुम इस पितृसत्ता को खत्म करते हैं।" अब रिया के टी-शर्ट पर लिखा यही मेसेज उन्हें सपोर्ट करने वाले स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

इन कलाकारों ने किया सपोर्ट:

फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए टीशर्ट पर लिखे मैसेज को लेकर पोस्ट शेयर कर रहें हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग #justiceforrhea और #SmashPatriarchy हैशटैग भी चला रहे हैं। सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा, निर्देशक हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा, अलंकृता श्रीवास्तव और लेखिका अतिका चौहान रिया के समर्थन में उतरीं हैं।

सुशांत की बहन श्वेता ने किया पलटवार:

वहीं दूसरी तरफ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर पलटवार किया है। उन्होंने सुशांत की तस्वीर शेयर की है, जिसपर लिखा है, "गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ सही के लिए लड़े, मैं और तुम।" इसके साथ उन्होंने लिखा, "जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत।"

बता दें कि, रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के एक मामले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रिया की मेडिकल जांच हुई और फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब रिया को 14 दिनों तक जेल में समय काटना होगा, क्योंकि कोर्ट ने 14 दिनों तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co