ड्रग्स को लेकर रिया की नई व्हाट्सऐप चैट, सुशांत की बहन ने की लीक

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के कुछ और चैट्स सामने आए हैं। ये चैट रिया के बनाए एक वॉट्सऐप ग्रुप के हैं।
ड्रग्स को लेकर रिया की नई व्हाट्सऐप चैट
ड्रग्स को लेकर रिया की नई व्हाट्सऐप चैटSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के कुछ और चैट्स सामने आए हैं। ये चैट रिया के बनाए एक वॉट्सऐप ग्रुप के हैं। इसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं। इस चैट में रिया और दूसरे लोग Doobie नाम के नशीले पदार्थ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। चैट में नशीला पदार्थ 'ब्लूबेरी कुश' का भी जिक्र किया गया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इन व्हाट्सऐप चैट को अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

सुशांत की बहन ने किया ट्वीट:

रिया चक्रवर्ती के इस नए चैट में रिया, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी और शोविक के बीच बातचीत हुई है। ये सारी बातचीत एक व्हाट्स ऐप ग्रुप का हिस्सा है, इसमें Doobie नाम के ड्रग का बार-बार जिक्र किया गया है। सुशांत की बहन श्वेता का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस नए चैट में रिया, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी और शोविक के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें वह डूबी (doobie) की बात कर रहे हैं। गूगल सर्च के मुताबिक doobie गांजे की सिगरेट होती है। 30 जुलाई को हुई इस बातचीत में रिया लिखती है डूबी की जरूरत है। इस पर जवाब आता है, ला रहा हूं। इस पर आयुष का मेसेज है, रोल कर रहा हूं। इस बीच सिद्धार्थ पिठानी का कॉमेंट है, मिरांडा आ गया है। इस बीच यह भी पूछा गया है कि, SSR को डूब मिल गई है ना? इसमें शोविक का भी मेसेज है कि जल्दी पहुंचो, आयुष को बोलना कि डूबीज लेता आए। साथ में लिखा है कि, स्पीकर्स भी लेकर आना।

ड्रग्स लेते थे सुशांत:

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह बेहद दुखद है कि किसी के गुजर जाने के बाद उसकी बातों का सामने लाना पड़ रहा है। लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। हां, सुशांत मैरिजुआना पीते थे। यहां तक कि, वह मुझसे मिलने से पहले पीते थे। उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग या उससे पहले करना शुरू किया था। मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। मैं सिर्फ इस मामले में ही उन्हें रोकने की कोशिश करती थी। लेकिन वह इस तरह का आदमी था कि जो उसे पसंद होता था, वह वही करता था। मैं उसे ड्रग्स लेने के लिए कभी प्रेरित नहीं करती थी। मैंने उसे रोकने की कोशिश की।"

रिया से सीबीआई की पूछताछ जारी:

बता दें, सुशांत केस में सबसे बड़ी आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई के कठघरे में हैं। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को पहली बार पूछताछ की। मुंबई में DRDO के गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से टीम ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की। माना जा रहा है कि, ड्रग्स, डेथ की थ्योरी पर रिया का ड्रामा जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com