सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Sushant Case: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप भी लगाए हैं।
Sushants father filed FIR against Riya Chakraborty and 5 people
Sushants father filed FIR against Riya Chakraborty and 5 peopleKavita Singh Rathore -RE

Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड के धोनी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग डेढ़ महीने होने जा रहा है। परंतु, सुशांत को न ही उनके फैंस अभी तक भुला पाए हैं और न ही ये मामला अभी तक किसी तेह तक पंहुचा है। बल्कि, इस मामले में अब बहुत ही पेचीदा मोड़ आया है। दरअसल, सुशांत के परिवार ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप भी लगाए है। सुशांत के पिता ने अब रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार के सात लोगों को लेकर जांच की मांग की है।

रिया चक्रवर्ती पर लगे कई आरोप :

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनका परिवार और फैंस सुशांत सदमे में है। परन्तु अब लगभग डेढ़ महीने बाद सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई गई है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए इन पर कई आरोप लगाए है कि,

रिया ने अपने परिजन व सहयोगी कर्मचारियों के साथ मिल कर षड्यंत्र के तहत उनके बेटे सुशांत के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की है तथा उन्हें काफी समय तक बंधक बनाकर दबाब से आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। इसलिए उपरोक्त प्रकरण के चलते आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि, निम्न बिंदुओं के संबंध में इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान किया जाए।

केके सिंह, सुशांत के पिता

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के लगाए गए आरोप :

सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा की गई FIR लिखवाते समय उन्होंने यह बयान दिया है कि,

  1. साल 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह को कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो, रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ कि, सुशांत सिंह को दिमागी रूप से एकदम परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए ?

  2. यदि इस दौरान वे मानसिक रूप से परेशान या उनका कोई दिमागी इलाज चल रहा था तो, इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई क्योंकि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं इसकी जांच की जाए ?

  3. इस दौरान जिन जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है मुझे लगता है कि, यह डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे इस बात की जांच होनी चाहिए कि, उन्होंने क्या-क्या इलाज किया तथा कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी ?

  4. रिया को पता था कि, मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीके से इलाज ना करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना और मेरे बेटे को उस नाजुक हालत में अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेना जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली तो उसकी मौत के लिए जिम्मेदार रिया एवं उसके परिजन एवं सहयोगी भी है इसकी जांच की जाए ?

  5. मुझे अपने पुत्र के एक बैंक खाते के स्टेटमेंट से पता लगा है कि पिछले 1 साल में लगभग 17 करोड़ रूपये मेरे बेटे के कोटक महिंद्रा के एक खाते में रहे थे। इस खाते से इस दौरान करीब 15 करोड़ रूपये निकाला गया है। इस खाते से पैसा ऐसे खातों में ट्रांसफर हुआ है जिसमें मेरे बेटे का कोई लेना देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि, इस बैंक खातों क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगी के साथ धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र से ठगा हैं ?

  6. इस प्रकरण से पहले सुशांत सिंह का अभिनय जगत में पूरा नाम था तो ऐसा क्या कारण रहे कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह की फिल्में एकदम से कम हो गई इसकी जांच की जाए ?

  7. मेरा बेटा सुशांत सिंह ऑर्गेनिक खेती के व्यवसाय के लिए कुर्ग केरला अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था जिसके लिए वह जमीन तलाश रहे थे जब रिया को इस बात का पता चला तो, उसने इस बात का विरोध किया और किसान को धमकी दी कि, मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर सोशल मीडिया में हाईलाइट कर दूंगी और अपने रसूख के चलते तुम्हारा सब कुछ बर्बाद कर दूंगी। लेकिन जब सुशांत सिंह ने उसकी इस बात को विरोध किया तो रिया को लगा कि, सुशांत अब उसके किसी काम का नहीं रहा तो, दिया वहां से लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड साथ लेकर चली गई इस प्रकरण की जांच की जाए ?

सुशांत को पुराना घर छुड़वा दिया :

रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के साथ साजिश रचते हुए सुशांत से मेलजोल बढ़ाया इसके बाद रिया ने सुशांत के कई लोगों के साथ अच्छे रिश्ते होने का गलत फायदा भी उठाया और इंडस्ट्री में आ गई। इसके साथ ही रिया की नजर सुशांत के करोड़ों रुपयों पर भी थी। वह जानबूझ कर सुशांत के हर मामले में दखल देती थी। इतना ही नहीं रिया ने सुशांत से उनसे पुराना घर भी यह बोलकर छुड़वा दिया था कि, उसमें भूत प्रेत का चक्कर हैं। उन्होंने सुशांत को उस घर को छुड़वा कर एक रिसॉर्ट में रहने के लिए बोल दिया।

सुशांत को दिया गया दवाइयों का ओवरडोज :

सुशांत सिंह राजपूत के पिता का कहना है कि, रिया चक्रवर्ती ने ही उन्हें इलाज करने के लिए उकसाया ऐसा कहते हुए कि, तुम्हारी दिमागी हालत ठीक नहीं है तुम काफी बहकी-बहकी बातें करते हो और तुम्हें डॉक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने बताया कि, इस दौरान जब मेरी बेटी और सुशांत की बहन सुशांत से मिलने और उन्हें पटना लाने के लिए मुंबई पहुंची तो, उन्हें सुशांत को पटना लाने नहीं दिया गया। उनके पिता का कहना है कि, रिया चक्रवर्ती ने इलाज के नाम पर सुशांत को दवाइयों का ओवरडोज भी दिया। रिया सब को यह बता कर सुशांत को दवाई देती थी कि उन्हें डेंगू हो गया है जबकि, सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था।

रिया और उनके परिवार का कब्ज़ा :

सुशांत के पिता ने यह भी बयान दिया है कि, जिस समय सुशांत मुंबई में बिलकुल अकेले थे उस दौरान रिया और उनके परिवार ने सुशांत की लगभग सभी चीजों पर अपना कब्जा जमा लिया था। सुशांत को अपनी बहनों और पिता से भी बहुत कम बात करने मिलती थी। यहां तक कि, ज्यादातर समय सुशांत का फोन रिया के परिजन के पास ही रहता था। रिया उनके सामने बार-बार हर फिल्म के ऑफर के लिए यह शर्त रखती थी कि, वह फिल्म में उन्हें अपनी को-स्टार रखे। इसके अलावा उनके पिता ने बताया कि, रिया और उनके परिजनों ने सुशांत के सभी कर्मचारियों को भी बदल कर अपने पहचान के नौकरों को सुशांत के घर पर रखवा दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co