सुतापा सिकदर ने शेयर किया पति इरफान खान के नाम इमोशनल नोट
साल 2020 में 29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा का सबसे चमकदार सितारा हमेशा के लिए हमसे दूर हो गया। अभिनेता इरफान खान ने पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो पूरे देश के लिए एक ऐसा सदमा था, जिसने अंदर तक झकझोंर दिया था। इरफान का परिवार भी उस मुश्किल समय में काफी भावुक दिखा। अब जब इरफान का परिवार साल 2021 का स्वागत कर रहा है, तो उस समय भी वो एक्टर की याद में इमोशनल पोस्ट लिख रहा है।
सुतापा सिकदर ने शेयर किया पोस्ट:
इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए उनके नाम एक पत्र लिखकर कहा कि, उनके लिए इस साल को सबसे बुरा बताना मुश्किल है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में इरफान उनके साथ थे।
सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "2020 को सबसे बुरा साल बताना मुश्किल है, क्योंकि इस साल भी तुम मेरे साथ थे। पिछले साल आज के ही दिन तुम पौधे लगाने में, चिड़िया का घोसला बनाने में मेरे साथ थे। मैं कैसे 2020 को अलविदा कह दूं! इरफान मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी!!"
इरफान खान के बेटे बाबिल ने भी शेयर किया पोस्ट:
इरफान खान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता संग कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कई ऐसी यादें ताजा की हैं, जिन्हें जान एक्टर के फैन्स भी खुश हो जाते हैं। इरफान के बेटे ने नए साल के मौके पर भी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बाबिल, पिता इरफान संग रिलैक्स कर रहे हैं। दोनों बेड पर आराम से सोते दिख रहे हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने एक इमोशल नोट भी लिखा है। वे कहते हैं, "अगला पड़ाव आपके बिना लेकिन आपकी अच्छाई के साथ, पब्लिक को हैपी न्यू ईयर।"
बता दें कि, इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था। एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची थी। 2018 में इरफान खान को पता चला था कि, वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे। अब इरफान तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' रिलीज होने वाली है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।