बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ताSocial Media

Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री पर तनुश्री दत्ता ने दी प्रतिक्रिया, कहा- "मैं हैरान हूं"

कलर्स का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में साजिद खान ने भी शिरकत की है। हाल ही में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने शो में साजिद खान की एंट्री पर नाराजगी जताई है।

राज एक्सप्रेस। कलर्स का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। शो के नए सीजन को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। एक तरफ जहां शो के अंदर जमकर तमाशा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ शो के बाहर भी काफी विवाद खड़ा हो गया है। बता दें, 'बिग बॉस 16' में इस बार साजिद खान ने भी शिरकत की है। साजिद खान का 'बिग बॉस' के घर में जाना कई एक्ट्रेसेस को पसंद नहीं आया है, इन एक्ट्रेसेस में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) भी शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में शो में साजिद खान की एंट्री पर नाराजगी जताई है।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साजिद खान (Sajid Khan) की बिग बॉस (Bigg Boss 16) में एंट्री पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तनुश्री दत्ता ने मीटू आंदोलन के समय अपनी बात रखकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने इंडस्ट्री की कई इनसाइड स्टोरी सामने रखी थीं, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। तनुश्री को जब पता लगा कि, ​'बिग बॉस' में साजिद की एंट्री हुई है, तो उन्हें भी यह बात अच्छी नहीं लगी। तनुश्री ने हाल ही ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में अपनी बात रखी।

तनुश्री दत्ता ने कही यह बात:

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान साजिद खान के घर में आने पर निराशा जताई है। हाल ही उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "मैं भी हैरान हूं, मैं इस कार्रवाई की सरासर गैर-जिम्मेदारी और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव पर अवाक हूं। उन्होंने कहा कि, उन्होंने बिग बॉस नहीं देखा है, लेकिन इसके बाद वह इसे देखने की कोशिश भी नहीं करेंगी।"

यौन उत्पीड़न को लेकर तनुश्री दत्ता ने कही यह बात:

वहीं, तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न को लेकर कहा कि, "मीटू आंदोलन भारत में एक प्रतिष्ठित घटना थी। एक भारतीय अमेरिकन लड़की होने के नाते मुझे यह समझ नहीं आता है कि, इस तरह की चुप्पी को क्यों इंडस्ट्री में प्रोत्साहित किया जाता है। मुझे लगता है कि, अगर गलत व्यवहार के लिए लोगों को दंड दिया जाए, तो सभी समुदाय सुरक्षित रहेंगे।"

स्वाति मालीवाल ने भी जताई थी नाराजगी:

वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री को लेकर नाराजगी जताई था। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखकर साजिद खान को शो से बाहर करने की मांग भी की थी। हालांकि, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस मामले में साजिद खान का सपोर्ट किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co