स्मृति ईरानी को पहचान नहीं पाया 'कपिल शर्मा शो' का गार्ड, नाराज होकर लौटीं वापस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी किताब का प्रमोशन करने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंची थी, लेकिन सेट के गार्ड ने उन्हें पहचाना नहीं और उसने उन्हें सेट पर जाने से रोक दिया।
स्मृति ईरानी को पहचान नहीं पाया 'कपिल शर्मा शो' का गार्ड, नाराज होकर लौटीं वापस
स्मृति ईरानी को पहचान नहीं पाया 'कपिल शर्मा शो' का गार्ड, नाराज होकर लौटीं वापसSyed Dabeer Hussain - RE

टेलीविजन एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों अपनी किताब 'लाल सलाम' (Lal Salaam) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। वो अपनी इस किताब के प्रमोशन में लगी हुईं हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंची थी, इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे कर कोई हैरान है।

दरअसल, स्मृति ईरानी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट नजर आने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति बिना शूटिंग किए ही लौट गई हैं। स्मृति ईरानी यहां अपनी किताब 'लाल सलाम' के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर जाने ही नहीं दिया। आखिरकार स्मृति ईरानी को वापस लौटना पड़ा।

गार्ड ने स्मृति से कही यह बात:

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जब शूटिंग के लिए एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान नहीं पाया। स्मृति ने उसे बताया कि, उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है, वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, "हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।"

शूटिंग को किया गया कैंसिल:

केंद्रीय मंत्री व टीवी की सीनियर एक्ट्रेस से सेट पर हुए इस व्यवहार की जानकारी जैसे ही कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को मिली, वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रोडक्शन टीम ने स्मृति ईरानी से संपर्क करने की काफी कोशिश की। अंत में शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा। उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस वाले वहां पहुंचे और काफी देर तक कपिल शर्मा की प्रोडक्शन टीम से उनकी बातचीत हुई। प्रोडक्शन टीम ने सेट से जुड़े लोगों को घर जाने को कह दिया।

29 नवंबर को पब्लिश होगी किताब:

आपको बता दें कि, स्मृति ईरानी ने सच्ची कहानी पर आधारित कहानी पर थ्रिलर बुक ‘लाल सलाम’ लिखी है। स्मृति को इस किताब को लिखने के लिए पूरे 10 साल का समय लगा है। वेस्टलैंड पब्लिशिंग कंपनी की यह किताब 29 नवंबर, 2021 लॉन्च होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co