पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सतीश कौशिक की मौत की वजह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सतीश कौशिक की मौत की वजहSocial Media

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सतीश कौशिक की मौत की वजह, पुलिस को अब ब्लड रिपोर्ट का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के मौत के मामले में लगातार जांच जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के मौत के मामले में लगातार जांच जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं। सतीश कौशिक की मौत होली के अगले दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि, सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी, साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे। पुलिस को अभी तक कि, जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले हैं। सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था। साथ ही रिकॉर्ड्स के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है।

क्या लिखा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में:

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि, मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है जो कि आर्टरी में ब्लॉकेज के चलते हुआ। मौत की वजह प्राकृतिक प्रतीत होती है। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। साथ ही सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया गया है। कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। सतीश के हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी।

फार्स हाउस से मिली दवाइयां:

जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने उस फार्महाउस से कुछ दवाइयां बरामद की है, जहां अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक एक पार्टी में शामिल हुए थे। सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे, वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे। पुलिस का कहना है कि, सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। फार्म हाउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जो दवाइयां फार्म हाउस से बरामद हुई है, उनको जांच के लिए भेजा दिया गया है। उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com