भारत को एकजुट करने की कोशिश की है : आयुष्मान खुराना
राज एक्सप्रेस। यंग बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को लीगेसी ब्रांड्स ने अपना पैन-इंडिया ब्रांड एंबेसडर बनाया है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वह भारत के सभी एज ग्रुप्स के सबसे भरोसेमंद शख्सियतों में से एक हैं। आयुष्मान को उनके जोखिम भरे स्क्रिप्ट्स के चयन के लिए, जिनका समाज पर पॉजिटिव असर होता है, टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट स्पेस में उनकी इक्विटी में साल दर साल इजाफा हो रहा है।
आयुष्मान कहते हैं, “लीगेसी ब्रांड्स के साथ जुड़ना वाकई मेरे लिए सम्मान की बात है। इंडस्ट्री के बाहर के किसी व्यक्ति के लिए जिसका यहां कोई बैकिंग नहीं है, ऐसे पल बेहद सुखद के साथ-साथ वैलिडेट करने वाले होते हैं। मैं अपनी फिल्म च्वाइसेस और किस तरह वे सामाजिक बदलाव को लेकर एक विचार को ट्रिगर करते हैं, के बारे में गेस कर रहा हूं। ये ब्रांड्स मुझे एक विश्वसनीय चेहरे के रूप में देख रहे हैं और मुझ पर दाव लगा रहे हैं।”
आयुष्मान अपने स्टारडम और इक्विटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय अपनी फिल्मों की सफलता को देते हैं। बॉलीवुड में आज उन्हें सबसे प्यारे और भरोसेमंद शख्सियतों में शुमार किया जाता है, जिनकी फिल्में समावेशिता को बढ़ावा देती हैं।
वे कहते हैं, “मैंने हमेशा समावेशी विषयों और हलचल पैदा करने वाले स्क्रिप्ट्स और किरदारों के माध्यम से पूरे भारत को एकजुट करने की कोशिश की है जो हर कदम पर यथास्थितिवाद को चुनौती देते हैं। अगर मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है जो बातचीत को शुरू करने में योगदान दे रहा है और एक सकारात्मक सामाजिक असर पैदा करना जिसका मकसद है, तो मैं अपना काम सही तरीके से कर रहा हूं।"
आयुष्मान आगे कहते हैं, “एक एंटरटेनर के तौर पर जो मेरे सिनेमा के ब्रांड के जरिए एक सशक्त संदेश देना पसंद करता हूँ। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी मैं अपनी पसंद को लेकर विचार करता हूँ। मैं अपने विचारों और विश्वासों के प्रति सच्चा रहना चाहता हूं।"
2022 में आयुष्मान के पास शानदार फिल्मों की एक फेहरिस्त है। आयुष्मान, अनुभव सिन्हा की अनेक में नज़र आने वाले हैं जो जो 27 मई को रिलीज़ होगी। उनकी अगली फिल्मों में अनुभूति कश्यप की डॉक्टर जी और फिल्म निर्माता आनंद एल राय की एक्शन हीरो शामिल हैं। गौरतलब है कि एक्शन हीरो का निर्देशन डेब्यूटेंट अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।