'डांस दीवाने 3' के एंकर राघव हुए कोरोना वायरस का शिकार, शेयर किया पोस्ट

अब टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है।
'डांस दीवाने 3' के एंकर राघव हुए कोरोना वायरस का शिकार
'डांस दीवाने 3' के एंकर राघव हुए कोरोना वायरस का शिकारSyed Dabeer Hussain - RE

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के कहर को झेल रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। अब टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है। राघव जुयाल ने पोस्ट के जरिए बताया कि, वो होम आइसोलेशन में हैं।

राघव जुयाल ने शेयर किया पोस्ट:

बता दें कि, राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। राघव से पहले शो 'डांस दीवाने 3' के एक जज धर्मेश और 18 क्रू मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। धर्मेश के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुनीत पाठक ने उनकी जगह ली थी। उनके अलावा माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया शो को जज कर रहे हैं।

राघव जुयाल ने अपने ट्विटर पर लिखी हुई पोस्ट को अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "खांसी और बुखार के बाद, मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए थे वे सभी अपनी जांच करा लें। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सभी सावधानियां बरतें।"

इन सेलेब्स ने किया कमेंट:

राघव के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दी है। ‘गली ब्वॉय’ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जो ख़ुद कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं, उन्होंने लिखा, "अरे भाई ध्यान रखे ठीक हो जाओ जल्दी बहुत उछल कूद करनी है।" सिद्धांत के अलावा कॉमेडिनय सुगंधा मिश्रा, ईशा गुप्ता, आशा नेगी, मोहिना कुमारी, कोरियोग्राफर मुदस्सर ख़ान और मोहन शक्ति ने भी राघव के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें 'Get well soon' विश किया है।

आपको बता दें कि, कलर्स का पॉपुलर रियलिटी डांस शो 'डांस दीवाने 3' की फैन फॉलोइंग कमाल की है। सेट पर कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो के मेकर्स बयान जारी करते हुए कहा था कि, सेट को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है और सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com