गायक उस्ताद राशिद खान को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

जाने-माने शास्त्रीय संगीतकार व गायक उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Two arrested for threatening to kill classical singer Ustad Rashid Khan
Two arrested for threatening to kill classical singer Ustad Rashid KhanSocial Media

जाने-माने शास्त्रीय संगीतकार व गायक उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस ने बीते दिन शनिवार को दी है। इनमें से एक कलाकार का पूर्व कार चालक और एक पूर्व कार्यालय सहायक है। दोनों आरोपियों को आज ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है।

राशिद खान ने कही यह बात:

शास्त्रीय संगीतकार राशिद खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मेरी बड़ी बेटी को फोन कॉल आ रही थी। गुंडे कह रहे थे कि, उन्होंने मेरे घर के सामने स्नाइपर्स को तैनात कर दिया है और अगर हम उन्हें प्रोटेक्शन मनी नहीं देते हैं, तो घर से बाहर निकलने वाले किसी भी व्यक्ति को मार दिया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "दोनों ने शुरू में 50 लाख रुपये मांगे, लेकिन बाद में इसे घटाकर 20 लाख रुपये कर दिया। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्होंने हमारी बहुत मदद की।"

नौ अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत:

राशिद खान ने नौ अक्टूबर को कोलकाता के नेताजी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में उतरी कोलकाता खुफिया पुलिस की अपराध दमन शाखा ने लखनऊ से कल रात दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कलाकार का पूर्व कार चालक और दूसरा पूर्व कार्यालय सहायक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीपक ने कुछ समय तक कलाकार के घर कार चालक का काम किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस मामले की जांच जारी है।

कई पुरस्कार से किए गए सम्मानित:

गौरतलब है कि, उस्ताद राशिद खान देश के जाने माने शास्त्रीय संगीत गायक हैं। वह मशहूर शास्त्रीय संगीतकार इनायत हुसैन खान के पोते हैं। पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद राशिद खान को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के एक दिग्गज फनकार के रूप में जाना जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co