कंगना रनौत पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा- उनका राज्य ड्रग्स का गढ़ है

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई लड़नी है, तो वह अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करें।
कंगना रनौत पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर
कंगना रनौत पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकरSocial Media

इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बोल रहीं हैं। इस बीच जया बच्चन और हेमा मालिनी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करने पर आपत्ति जताई है। अब एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है, तो उन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करें।

उर्मिला ने कही यह बात:

उर्मिला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, कंगना बेवजह विक्टिम और महिला कार्ड खेल रही हैं। उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है तो उन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करें। उन्होंने कहा, "पूरा देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है। क्या उन्हें (कंगना) को पता नहीं है कि हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है? उन्हें यह लड़ाई अपने गृह राज्य से शुरू करनी चाहिए।"

कंगना ने अपने ट्वीट में था कि, वो ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी इस पर उर्मिला ने कहा कि, "टैक्स देने वालों के पैसों से उन्हें वाई सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है, जबकि उन्होंने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया है।" कंगना के मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने वाले बयान पर उर्मिला कहती हैं कि, "इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है। जिसने भी इस शहर से प्यार किया उसने इस शहर को कुछ दिया भी है। शहर की एक बेटी के रूप में मैं इस अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ हूं। जब आप इस शहर के बारे में इस तरह के बयान दे रहे हैं तो यह केवल शहर के लिए नही बल्कि यहां के लोगों के लिए भी है।"

उर्मिला ने कहा कि, अगर कोई इंसान हर वक्त चिल्लाता रहता है तो इसका मतलब ही नहीं कि, वह इंसान सच ही बोल रहा है। उन्होंने कहा, कुछ लोग हर वक्त रोना रोते रहते हैं, विक्टिम कार्ड खेलते रहते हैं, ये सब नहीं चलता तो महिला कार्ड खेलने लगते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com