अरुणाचल प्रदेश में आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आये वरुण-नताशा

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में वरुण और नताशा ने अरुणाचल प्रदेश में आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
वरुण और नताशा ने दान किए 1 लाख
वरुण और नताशा ने दान किए 1 लाखSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान वरुण अपनी पत्नी नताशा के साथ भी क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते नजर आए। लेकिन इस बार वरुण और नताशा एक सामाजिक कार्य करने की वजह से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में वरुण और नताशा ने अरुणाचल प्रदेश में आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

वरुण और नताशा ने दान किए 1 लाख:

दरअसल, हाल ही अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में दर्दनाक घटना हुई। यहां आग की चपेट में आने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। वहीं 143 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। ऐसे में वरुण धवन और नताशा ने दरियादिली दिखाते हुए अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि के तौर पर 1 लाख रुपये का दान किया।

वायरल हो रही तस्वीरें:

इस बात की जानकारी Dipro Ziro नाम के ट्विटर हैंडल ने दी है। ट्विटर हैंडल ने वरुण धवन और नताशा दलाल की तीन तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा है, "वरुण धवन और नताशा दलाल ने अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले के लाजू सर्कल के लोंगलियांग गांव के पीड़ितों को राहत सहायता के रूप में एक लाख रुपये दान किए हैं।" Dipro Ziro का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं अगर रुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' की बात करें, तो इस फिल्म की शूटिंग अभी अरुणाचल प्रदेश में चल रही हैं। फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएगे। इसके निर्देशन की कमान अमर कौशिक के हाथों में है। वहीं अगर वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करे, तो वरुण इस फिल्म के अलावा 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर भी अहम रोल प्ले करेंगी। फिल्म 'जुग जुग जियो' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com