वरुण धवन की रिश्तेदार को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया

इस बार कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में वरुण धवन की एक रिश्तेदार को ले लिया है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों से लाइव आकर बातचीत की और इस बारे में बताया।
Varuna Dhawan's Relative Zoya Morani Corona Positive
Varuna Dhawan's Relative Zoya Morani Corona PositiveKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी के लिए कोई भी अमीर या गरीब नहीं है कोई भी आम आदमी या सेलिब्रिटी नहीं है। जी हां, इस बार कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में वरुण धवन की एक रिश्तेदार को ले लिया है जो, अमेरिका में रह रही थीं। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों से लाइव आकर बातचीत की और इस बारे में बताया।

कोरोना वायरस की चपेट में आई वरुण धवन की रिश्तेदार :

दरअसल, वरुण धवन की जिस रिश्तेदार को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है, वह वरुण धवन की बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस 'जोया मोरानी' है। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताते चलें, उनके पिता और निर्माता करीम मोरानी और बहन शाज़ा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके चलते उनकी और तन्मय वेकारिया (तारक मेहता सीरियल के कलाकार) और सोनाली जोशी की बिल्डिंगों को परइ तरह सील कर दिया गया है। क्योंकि उनकी बिल्डिंग से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थे। फिलहाल जोया का इलाज चल रहा है।

धीरे धीरे फैल गया संक्रमण :

खबरों के अनुसार, जोया को 20 मार्च के आसपास हल्का-फुल्का बुखार आया था और तभी से उनकी बॉडी में कोरोना ने प्रवेश किया। पहले 2 दिन जोया को सिर्फ बुखार था। साथ ही कमजोरी महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ और सर दर्द होने लगा। धीरे-धीरे सभी लक्षण कोरोना के दिखाई देने लगे। इसके बाद इस हफ्ते की शुरुआत में जब उन्होंने कोरोनावायरस का टेस्ट कराया तो, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल उनका इलाज 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल' में चल रहा हैऔर वह वही भर्ती है।

जोया का कहना :

शनिवार को जब वरुण लाइव चैट पर आये उसी दौरान उनके साथ उनकी रिश्तेदार जोया भी थी, उसी समय जोया ने बताया कि, "कोरोनावायरस के लक्षण बहुत हल्के-फुल्के और मैनेजेबल थे इसलिए कोरोना ने उन्हें आसानी से चपेट में ले लिया। वह इलाज शुरू होने के बाद से अब इस समय पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।" उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि, "वह एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती है। क्योंकि अब उनकी तबियत में काफी सुधार आया है।" उन्होंने कहा, "अस्पताल में एडमिट होना उनका बेस्ट डिसिजन साबित हुआ। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि, उनका इलाज जल्द ही कुछ ही दिन में वह घर भी जा सकेंगी।"

वरुण धवन का कहना :

वरुण धवन का कहना है कि, "यह अब हम लोग घर के बहुत पास आ गया है, हम लोग को तब तक समझ नहीं आता है, जब तक यह आपके किसी जाने वाली व्यक्ति को अपनी चपेट में नहीं ले लेता। जब कुछ ऐसा हो जाता है तब जाकर हमे इसकी गंभीरता समझ आती है, उसे पहले तक हम इसे गंभीरता नहीं लेते। सभी को अपने घरों के अंदर रहना चाहिए और इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co