दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने दी कोरोना को मात, 9 दिन पहले ही हुए थे संक्रमित

दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की हेल्थ से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबर है कि, कमल हासन ने कोरोना को मात दे दी है, अब वे पूरी तरह से ठीक हैं।
Veteran actor Kamal Haasan recovered from Coronavirus
Veteran actor Kamal Haasan recovered from CoronavirusSocial Media

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) 9 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब हाल ही में उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबर है कि, कमल हासन ने कोरोना को मात दे दी है, अब वे पूरी तरह से ठीक है। एक्टर 22 नवंबर को कोविड-19 पॉजिटिव आए थे। ​इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब वे रिकवर हो गए हैं।

अस्पताल ने जारी किया स्टेटमेंट:

बता दें कि, अस्पताल ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि, वे उनमें कोरोना वायरल का थोड़ा अंश पाया गया था, जिससे अब वो ठीक हो चुके हैं। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई थी। उन्हें अभी दो दिन और आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद वो फिर से अपने काम पर वापस लौट सकेंगे। बता दें, उन्हें इलाज के लिए श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में एडमिट किया गया था।

कमल हासन ने शेयर किया था पोस्ट:

हाल ही में कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "यूएस ट्रिप से लौटने के बाद हल्की खांसी हुई। जांच में यह पुष्टि हो गई है कि, यह कोविड है, मैं अलग-थलग हूं। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं। इस बात को समझें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और सभी सुरक्षित रहें।"

वहीं आगरा कमल हासन की फिल्मों की बात करे, तो कमल हासन लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में कमल हासन के साथ अभिनेता विजय सेतुपति और फहाद फासिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के मेकर्स ने कमल हासन के जन्मदिन पर उनका फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया था। वो इन दिनों टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss Tamil) को होस्ट कर रहे हैं। कोविड पॉजिटिव आने से बाद उन्होंने शो को राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) के साथ अस्पताल से ही होस्ट किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com