दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन, उनके भाई गणेश खाखर ने की पुष्टि
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता समीर खाखर से जुड़ी बूरी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया, वो 71 साल के थे। समीर पिछले लंबे समय से सांस की तकलीफ जैसी समस्याओं से पीड़ित थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद समीर को मुंबई के बोरीवली में एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
समीर के भाई ने की एक्टर के निधन की पुष्टि:
समीर खाखर के निधान की पुष्टि उनके भाई गणेश खाखर ने की। उन्होंने बताया कि, "वह सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। वह कल दोपहर सो गए थे और अचानक बेहोश हो गए। डॉक्टर ने हमें सुझाव दिया कि हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं। उनका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था और पेशाब संबंधी समस्याएं भी थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और आज सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया।"
बता दें कि, समीर का अंतिम संस्कार आज (15 मार्च) सुबह 10:30 बजे बाभाई नाका श्मशान घाट में हुआ। समीर 90 के दशक की फिल्मों में एक जाना पहचाना नाम बन गए थे, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। इतना ही नहीं, साल 1996 में उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर रहने लगे।
इन फिल्मों में किया काम:
वहीं, अगर समीर खाकर के बारे में बात करे, तो समीर ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'नुक्कड़' से की थी और वह खोपड़ी का किरदार निभाकर मशहूर हो गए। इसके बाद उन्हें 'सर्कस' में चिंतामणि की भूमिका निभाते हुए देखा गया। समीर ने 'संजीवनी' और 'श्रीमान श्रीमती' में भी बेहतरीन किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। अभिनेता 'हंसी तो फंसी', 'जय हो', 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्में में नजर आए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।