विक्की कौशल स्टारर द ग्रेट इंडियन फैमिली का सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' हुआ लॉन्च

आज विक्की को भजन कुमार के रूप में लॉन्च करते हुए, वाईआरएफ ने टीजीआईएफ का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' लॉन्च किया, जो फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है।
द ग्रेट इंडियन फैमिली का सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' हुआ लॉन्च
द ग्रेट इंडियन फैमिली का सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' हुआ लॉन्चRaj Express
Submitted By :
Pankaj Pandey
Published By :

हाइलाइट्स :

  • टीजीआईएफ में विक्की कौशल भजन कुमार नाम के एक स्थानीय सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहे हैं।

  • फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है 'कन्हैया ट्विटर पे आजा'।

  • एक अभिनेता के रूप में, मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है।

राज एक्सप्रेस। यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (टीजीआईएफ) में विक्की कौशल भजन कुमार नाम के एक स्थानीय सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहे हैं। आज विक्की को भजन कुमार के रूप में लॉन्च करते हुए, वाईआरएफ ने टीजीआईएफ का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' लॉन्च किया, जो फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है।

विक्की कौशल ने कहा, "मैं हमारी अनूठे पारिवारिक मनोरंजक फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भजन कुमार नाम के एक सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहा हूं और हमने वास्तव में इस तथ्य का खुलासा करने से पहले कि मैं फिल्म में यह किरदार निभा रहा हूं, कुछ मौज-मस्ती करने का फैसला किया।"

वह कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में, मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। तो, अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को टीजीआईएफ में मेरा नया अवतार पसंद आएगा। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं। मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है।''

टीजीआईएफ वाईआरएफ और विक्की कौशल के बीच पहला सहयोग है, जिसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत प्रीतम ने दिया है। फिल्म टीजीआईएफ 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co