Vivek Oberoi and Richa Chadha Inside Edge Season 3 Trailer Released
Vivek Oberoi and Richa Chadha Inside Edge Season 3 Trailer ReleasedSocial Media

विवेक ओबरॉय और ऋचा चड्ढा की 'इनसाइड एज सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज, देखें ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' (Inside Edge 3) का तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। मेकर्स ने इस वेब सीरीज का शानदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

Inside Edge Season 3 Trailer: अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' (Inside Edge 3) का तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। मेकर्स ने हाल ही में वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के तीसरे सीजन (Inside Edge Season 3) की घोषणा की थी। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया किया गया था, जिसके बाद अब मेकर्स इसका शानदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

'इनसाइड एज सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज:

वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। करन अंशुमन की रची वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ के तीसरे सीजन डैशिंग हीरो विवेक ओबेरॉय और रिचा चढ्ढा के साथ तनुज वीरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल जैसे सितारे दिखाई देंगे। सोमवार को रिलीज हुए इसके ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि, ‘इनसाइड एज’ की तीसरा सीजन और ज्यादा रहस्यमयी होने वाला है।

कब रिलीज होगी वेब सीरीज:

ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि, 'सीरीज 3 दिसंबर को रिलीज हो रही इनसाइड एज के तीसरे सीजन में 10 एपिसोड होंगे। क्रिकेट पर बनी यह वेब सीरीज खेल में होने, पावर, मनी, फेम के गेम को उजागर करती है। इसके पिछले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया था।

करन अंशुमन ने कही यह बात:

क्रिएटर करन अंशुमन ने कहा, "इनसाइड एज के साथ हमारा इरादा हमेशा ये रहा है कि हमने पिछले सीजन को जहां पर छोड़ा था, उसी ऊंचाई को फिर से हासिल करें और नई कहानी, घुमाव, पात्रों और विषमताओं के साथ एक ऐसा कथानक पेश करें, जिससे दर्शकों का कौतूहल बना रहे।"

उन्होंने आगे कहा, "विक्रांत भाई साहब का सामना से लेकर मुंबई मैवरिक के लिए भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी जगह के रास्ते तक, इस सीजन का प्लॉट बेहद मनोरंजक है और इसमें आपके लिए ऐसे सरप्राइज और रहस्य मौजूद हैं, जिसकी आपने उम्मीद ही नहीं की होगी। 'इनसाइड एज सीजन 3' में प्रतिद्वंद्विता गहराती तक जाती है, ना सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी।"

निर्देशक कनिष्क वर्मा ने कही यह बात:

वहीं, 'इनसाइड एज' के निर्देशक कनिष्क वर्मा कहते हैं, "पहले सीज़न से ही 'इनसाइड एज' को इसके प्रशंसकों की ओर से मिले प्यार और सराहना से हम सभी अभिभूत हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य है, इस सीज़न में भी उन्हें उसी बराबरी का रोमांच और मनोरंजन पेश करना। हमने प्रत्येक पात्र को कथानक के मूल से जोड़ने की कोशिश की है। इसीलिए स्क्रीन पर जो कुछ भी घटित होता है उससे दर्शक तुरंत जुड़ जाता है और उन्हें इस दिलचस्प कहानी की ओर खींच लाता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co