रिव्यू - एक्शन एंड एडवेंचर का कॉम्बिनेशन है चेज नो मर्सी टू क्राइम

इस हफ्ते डायरेक्टर एसआरजी द्वारा निर्देशित और मीना सेठी मंडल द्वारा निर्मित फिल्म 'चेज नो मर्सी टू क्राइम' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
Chase No Mercy To Crime
Chase No Mercy To Crime संपादित तस्वीर

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - चेज नो मर्सी टू क्राइम

स्टारकास्ट - अमित सेठी, दीपांजन बसक, सुदीप मुखर्जी

डायरेक्टर - एसआरजी

प्रोडूयसर - मीना सेठी मंडल

रेटिंग - 3.5 स्टार

स्टोरी :

फिल्म 'चेज नो मर्सी टू क्राइम' की कहानी झारखंड के बापजी कहे जाने वाले शैलेंद्र यादव और उनके बेटे सतेंद्र यादव (अमित सेठी) के इर्द-गिर्द घूमती है। पूरे शहर में बापजी की तूती बोलती है और बापजी का बेटा सतेंद्र यादव चुनाव लड़ना चाहता है, जिसके लिए बापजी को पार्टी फंड में कई करोड़ रुपये जमा करने हैं, जिसके चलते बापजी और सतेंद्र एक ट्रेन में डकैती करवा देते हैं। इस डकैती से लगभग 80 करोड़ रुपये लूट लेते हैं और पार्टी फंड में जमा कर देते हैं, लेकिन अब पार्टी को पूरे 100 करोड़ रुपये चाहिए। अब बापजी और सतेंद्र बाकी बचे पैसों की व्यवस्था करने में लग जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बंगाल पुलिस इस डकैती की छानबीन में लगी हुई है। आखिरकार वेस्ट बंगाल पुलिस को छानबीन के दौरान पता चल जाता है कि, इस डकैती के पीछे बापजी और सतेंद्र यादव का हाथ है, लेकिन पुलिस के पास किसी भी तरह सुराग नहीं है। वेस्ट बंगाल क्राइम ब्रांच हेड अविनाश (सुदीप मुखर्जी) और उनकी टीम के सबसे जांबाज अफसर इमरान (दीपांजन बसक) मिलकर बापजी और उसके बेटे सतेंद्र यादव को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाते हैं। अब यह क्या प्लान है और क्या वेस्ट बंगाल पुलिस बापजी और सतेंद्र यादव को पकड़ पाएगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म का डायरेक्शन एसआरजी का है और उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बढ़िया है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया बन पड़ा है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है, लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है। इसके अलावा फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के हीरो दीपांजन बसक का काम ठीक है। कुछ सीन्स में वो काफी इफेक्टिव तो कुछ सीन्स में वीक भी लगते हैं। अमित सेठी का भी काम ठीक-ठाक है। सुदीप मुखर्जी का अभिनय फिल्म में जबरदस्त है। फिल्म में उनकी प्रजेंस लाजवाब है। मुश्ताक खान का काम औसत दर्जे का है। फिल्म के बाकी कलाकारों का अभिनय भी औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म चेज नो मर्सी टू क्राइम एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको क्राइम, एक्शन, एडवेंचर और रोमांस का बराबर का तड़का नजर आएगा इसलिए अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com