कॉमेडी का मतलब भौंडापन, बॉडी शेमिंग, अश्लीलता या फूहड़ता नहीं

94वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में एक थप्पड़ की गूंज ने इतिहास रच दिया है। विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने कॉमेडी को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है।
विल स्मिथ क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए
विल स्मिथ क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुएSocial Media

94वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में एक थप्पड़ की गूंज ने इतिहास रच दिया है। उस गूंज के शोर ने डॉल्बी थिएटर के हॉल के साथ-साथ पूरी दुनिया में ऐसा शोर मचाया है कि, अब हर किसी की ज़ुबान पर उस थप्पड़ की चर्चा है। दरअसल लोग तब भौंचक्के रह गए जब सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने वाले ‘विल स्मिथ’ अपनी पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर किए गए मजाक पर गुस्सा हो गए और स्टेज पर ही कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया।

इस घटना ने कॉमेडी को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। माना जाए तो कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए, कॉमेडी का मतलब फूहड़पन, अश्लीलता या बॉडी शेमिंग नहीं होना चाहिए। ऑस्कर में हुई इस घटना के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं। जहां कुछ लोगों ने विल स्मिथ का समर्थन किया है, वहीं कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

कई कलाकारों ने किया विल स्मिथ का समर्थन

विल स्मिथ के साथ को-स्टार रहीं जेनेट ह्यूबर्ट ने स्मिथ के समर्थन में कहा कि, कभी-कभी आपको वापस थप्पड़ मारना पड़ता है। कॉमेडियन और एक्ट्रेस टिफनी हदीशो ने कहा कि, एक अश्वेत व्यक्ति को अपनी पत्नी के लिए खड़े होते देखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। स्मिथ के समर्थन में रैपर निकी मिनाज ने कहा कि जहां लोगों ने मजाक देखा वहां विल स्मिथ ने अपनी पत्नी का दर्द देखा।

हॉलीवुड के कलाकारों ने विल स्मिथ का समर्थन किया, साथ ही भारत में भी कई हस्तियां स्मिथ के समर्थन में उतर आईं। सलमान खान ने क्रिस रॉक की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक होस्ट के तौर पर इंसान को संवेदनशील होना चाहिए। कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि, यदि मूर्ख व्यक्ति मेरी मां-बहन की बीमारी का मजाक उड़ाते हुए कुछ बेवकूफ लोगों को हंसाने की कोशिश करेगा तो मैं भी उसे विल स्मिथ की तरह थप्पड़ मारूंगी। वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने विल स्मिथ को सही बताया है।

कई लोगों ने विल स्मिथ की इस हरकत की आलोचना भी की है। अमेरिकन कॉमेडियन और डायरेक्टर जुड अपाटो ने क्रिस रॉक के समर्थन में कहा कि, यह एक नियंत्रण से बाहर का क्रोध और हिंसा है। अमेरिकन एक्ट्रेस मिया फैरो ने कहा कि, यह सिर्फ एक जोक था। एक्टर रॉब रेनर ने कहा कि, विल स्मिथ भाग्यशाली हैं कि क्रिस हमले पर आरोप दाखिल नहीं कर रहे हैं। आज रात विल ने जो बहाना बनाया वह बकवास था। बिग बॉस 7 में विनर रहीं गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा कि, ऑस्कर जीत गए पर इज़्ज़त हार गए, विल स्मिथ का फेलो आर्टिस्ट पर हमला करना दुखद है।

क्रिस इससे पहले भी कर चुके हैं जेडा पिंकेट को लेकर मजाक

हालांकि, इस घटना के बाद विल स्मिथ ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी रूप में जहरीली और विनाशकारी होती है। एकेडमी अवार्ड्स में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य था। पत्नी की चिकित्सीय स्थिति का मजाक बनाना मेरी सहनशीलता से परे था और मैंने भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की। बताते चलें कि, कॉमेडियन क्रिस रॉक इससे पहले भी विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट को लेकर मजाक कर चुके हैं। ये मामला 6 साल पुराना है, जब 2016 के अकेडमी अवार्ड समारोह का जेडा पिंकेट ने बहिष्कार किया था, तब रॉक ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे कार्यक्रम का कैसे बहिष्कार किया जा सकता है, जिसके लिए आपको न्योता ही न मिला हो? उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था कि, जेडा द्वारा ऑस्कर का बहिष्कार करना वही बात हो गई, जैसे मैं रिहाना की पैंटी का बॉयकॉट कर दूं।

कॉमेडी के गिरते स्तर पर भारत में उठते रहे हैं सवाल

कॉमेडी की सीमाओं और इसके गिरते स्तर को लेकर भारत में भी सवाल खड़े होते रहे हैं। जहां एक समय कॉमेडी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अश्लीलता, फूहड़पन और बॉडी शेमिंग जैसी बातों से काफी दूर रहती थी, वहीं आज बदलते समय ने कॉमेडी को इन सब के इर्द-गिर्द ला कर खड़ा कर दिया है। एक ऐसा समय था जब भारत में 90 के दशक में कई लोकप्रिय कार्यक्रम प्रसारित हुए थे। जिनमें पंकज कपूर का ‘ऑफिस-ऑफिस’ हो या मिडिल क्लास फैमिली पर बना ‘हम पांच’ सीरियल आदि हों। इन कार्यक्रमों ने मुद्दों पर केंद्रित रहकर जिस तरह से कॉमेडी को जगह दी, उसे कॉमेडी का गोल्डन एरा कहना गलत नहीं होगा।

दौर बदलता है और बदलते दौर के साथ हमने कैस्टो मुखर्जी, असरानी, कादर खान, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, परेश रावल आदि जैसे कलाकार भी देखे, जिनकी कॉमेडी आज भी याद करने पर गुदगुदाती है।

वक्त बदलता है और किसी भी चीज़ के रूप-स्वरूप में परिवर्तन आना भी लाज़िमी है। लेकिन आज कई ऐसे कार्यक्रम सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर परोसे जा रहे हैं, जिन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है। भारत में जाने-माने सुपरहिट रियल्टी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा भी इससे अछूता नहीं है। इस शो में कपिल शर्मा और उनके साथी कलाकार भी एक दूसरे के मोटापे का मजाक उड़ाते दिख जाएंगे। कभी कपिल सुमोना के होठों का मजाक उड़ाते हैं तो कभी किकू के मोटापे का। कई बार दर्शकों का भी उनके पहनावे और शारारिक दुर्बलता के कारण मजाक बनाया जाता है हालांकि, दर्शक खुद इसे काफी एंजॉय करते हैं

ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपलोड किया था, जिसमें कॉमेडियन बस्सी और हर्ष एक साथ स्टेज पर दर्शकों को रोस्ट कर रहे होते हैं। इसी बीच हर्ष एक कपल से मजाक में उनके हनीमून के बारे में पूछते हैं और जब कपल कहता है कि वे वहाँ हनीमून पर ही आये हैं तो हर्ष उनसे कहते हैं कि शुरू हो जाओ फिर, तभी बस्सी तुरंत खुद को इस बातचीत से अलग करते हुए हर्ष से कहते हैं कि तू ये सब भी कह देता है स्टेज पर। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूज़र्स ने इसे अनुचित बताया।

हर्ष गुजराल के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते यूज़र
हर्ष गुजराल के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते यूज़रraj20

मैंने कभी वल्गर कॉमेडी नहीं की: परेश रावल

कॉमेडी के गिरते स्तर पर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ डटे प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कहते हैं, दूसरों को हंसाना बेहद मुश्किल होता है और दूसरों का मजाक बनाना बेहद आसान। चार्ली चैप्लिन खुद का मजाक बनाते थे और हंसते-हंसाते थे, इसलिए वे अमर हैं। परेश रावल ने कॉमेडी के गिरते स्तर को लेकर आईएनएस के साथ बातचीत में कहा था कि, वल्गर कॉमेडी से वे दूर ही रहते हैं। फिल्मों में कॉमेडी के बदलाव के सवाल पर परेश कहते हैं, “निश्चिततौर पर बदला है, इसमें विविधताएं आई हैं, आज के दौर में बेहतरीन कॉमेडी फिल्में भी बन रही हैं। मैंने कभी वल्गर कॉमेडी नहीं की है और न ही किसी की शारीरिक विकृतियों के ऊपर मजाक किया है, यह करना बेहद ही घटिया है।”

इन सब में एक बात अभिव्यक्ति की आजादी की भी है, जो एक कॉमेडियन को भी मिलती है और मिलनी भी चाहिए। समाज बदल रहा है और इसी समाज से ही ये कॉमेडियन भी बनते हैं, इसलिए बदलते परिप्रेक्ष्य में शायद कई बदलावों को स्वीकार भी करना पड़े, लेकिन बॉडी शेमिंग करना, अश्लीलता, किसी का निरादर या अपमान करने से किसी भी कॉमेडियन को बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल समाचार लेखक के विचारों पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गईं हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com