पटना: सुशांत सिंह की मौत के बाद करण, सलमान समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

पटना: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में बिहार में सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है।
पटना: सुशांत की मौत के बाद इन 8 लोगों पर केस दर्ज
पटना: सुशांत की मौत के बाद इन 8 लोगों पर केस दर्जSyed Dabeer Hussain - RE

पटना: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस घटना के बाद जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन हुआ था, तो वहीं आत्महत्या के इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है।

इन कलाकारों पर दर्ज हुआ केस:

बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद निर्मात-निर्देशक करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और अभिनेता सलमान खान सहित आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बॉलीवुड के कुछ सितारे और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है।

लगा आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप:

आपको बता दें कि, वकील सुधीर ओझा ने इन सभी कलाकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत गंभीर अवसाद से गुजर रहे थे, लेकिन कई सितारों ने आरोप लगाया कि, उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था।

ओझा द्वारा दायर किए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया गया है कि, साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे। इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था।

इस दिन होगी सुनवाई:

इस मामले में सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख़ मुकर्रर की गई है। इससे पहले बुधवार को ही सुशांत सिंह के पिता के के सिंह मुंबई से अपने बेटे की अस्थियां लेकर पटना पहुंचे हैं। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि, सुशांत की अस्थियां पटना के किसी गंगा घाट पर प्रवाहित की जाएंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co