'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हुई दीपिका, आमिर ने की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।
'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हुई दीपिका
'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हुई दीपिकाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज

  • ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुईं दीपिका

  • आमिर खान ने की तारीफ

  • रंगोली ने ट्वीट

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म का ट्रेलर सभी को रुला देना वाला है। अभिनेता आमिर खान को भी यह ट्रेलर बहुत पसंद आया, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

आमिर खान ने किया ट्वीट :

आमिर ख़ान ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से 'छपाक' का ट्रेलर शेयर किया। इसके उन्होंने लिखा, "ग्रेट ट्रेलर, एक महत्वपूर्ण फिल्म। मेरी तरफ से मेघना, दीपिका, विक्रांत और सभी टीम को शुभकामनाएं।"

फिल्म की कहानी :

इस फिल्म में दीपिका दिल्ली निवासी एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी, जिस पर ऐसिट अटैक किया जाता है। ऐसिड हमले की शिकार एक लड़की को कैसे समाज में खुद की पहचान बनाने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है ये सारी बातें 'छपाक' में दिखायी गयी हैं। फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी मेल लीड की भूमिका में हैं। 'छपाक' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर :

आपको बता दें कि, 2 मिनट 19 सेकेंड का 'छपाक' का ये ट्रेलर आपको भावुक कर देगा, आपके रोंगटे खड़े कर देगा। दीपिका की एक्टिंग, उनका लुक, उनके डायलॉग और एसिड सर्वाइवर वाली कहानी आपको अंदर से हिला देगी। इस ट्रेलर में दीपिका की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड सर्वाइवर की असली जिंदगी से प्रेरित है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुई दीपिका :

आपको बता दें कि,फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इमोशनल हो गईं। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलज़ार और अभिनेता विक्रांत मैसी नजर आए।

दीपिका ने रोते हुए कहा :

दीपिका ने 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोते हुए कहा, "ऐसा कम ही होता है जब आपको एक ऐसी कहानी मिलती है, जो आपको इस तरह से प्रभावित कर देती है। यह किसी एक घटना के बारे में नहीं है, बल्कि यह उससे उभरने और उसपर जीत हासिल करने की कहानी है। मैं खुशनशीब हुँ कि, मुझे लक्ष्मी‌ से मिलने का मौका‌ मिला... हमने पूरे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ फिल्म की कहानी को कहने की‌ कोशिश की है। हम इस कहानी‌ के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहते थे और इसे पूरी प्रामाणिकता के साथ पेश करना चाहते थे।"

दीपिका‌ ने आगे कहा, "मुझे याद है कि, मेघना गुलजार मुझे स्क्रिप्ट पढ़कर सुना‌ रही थीं और पहले दो पन्ने पढ़ने के बाद ही मैंने इस फिल्म के लिए हां कह दी थी। फिल्म की पूरी नरेशन मुझे बाद में दी गयी थी। मगर मैं इस कहानी के कहे जाने‌ को लेकर काफी आश्वस्त थी, इसीलिए भी क्योंकि इसे मेघना कहने वाली थीं।"

लक्ष्मी से मिलने के अनुभव को किया शेयर :

इस दौरान दीपिका ने पहली बार लक्ष्मी से मिलने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने कहा "लक्ष्मी ने जब मुझे पहली दफा देखा तो उन्हें लगा कि, वो अपने आप आपको आईने में देख रहीं थीं... मुझे लगा कि, मैं खुद को देख रहीं हूं और लक्ष्मी को लगा कि वो खुद को देख रहीं हैं। उस दिन मैं सबसे ज्यादा नर्वस थी। मैं पहली बार एक ऐसे शख्स का रोल कर रही हूं, जो अभी जीवित है... रीयल है... जिसे महसूस किया जा सकता है... जिसके‌ साथ मैं बैठकर बात कर सकती हूं, जिसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है।"

रंगोली चंदेल ने भी की तारीफ :

अभिनेत्री कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, "वाह, हर किसी को यह फिल्म देखना चाहिए। अद्भुत। मेघना गुलजार। इसके अलावा एक और ट्वीट कर उन्होंने मेघना और दीपिका की इस कोशिश के सफल होने की प्रार्थना की है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com