सुशांत के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया

सुशांत सिंह की मौत के बाद कई प्रोड्यूसर्स ने उसकी बॉयोपिक बनाने का ऐलान किया था, लेकिन अब सुशांत के पिता ने इस पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने नोटिस जारी किया।
सुशांत के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया
सुशांत के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी कियाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। क्योंकि पिछले साल बॉलीवुड ने कही नामी सितारें खो दिए, उनमें से ही एक दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत भी है। इसके अलावा आजकल बॉलीवुड फिल्मों में बॉयोपिक या कहे किसी के जिंदगी पर आधारित फिल्मों का बहुत चलन है। इसी के चलते सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए भी कई प्रोड्यूसर्स ने ऐलान किया था, लेकिन अब सुशांत सिंह के पिता ने इसका विरोध किया है। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया।

सुशांत के पिता ने जताई आपत्ति :

दरअसल, सुशांत की मौत के बाद कई प्रोड्यूसर्स ने सुशांत की बॉयोपिक बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका के अनुसार, उन्होंने किसी भी फिल्मों में उनके बेटे सुशांत के नाम या उससे मिलती-जुलती चीजों को ना इस्तेमाल करने की मांग की है। इस याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। बता दें, इस मामले में जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने फिल्ममेकर्स को नोटिस जारी कर 24 मई तक अपना पक्ष रखने की बात कही है।

याचिका में है कई फिल्मों के नाम शामिल :

बताते चलें, सुशांत के पिता केके सिंह के द्वारा दायर की गई याचिका में कई फिल्मों के नाम शामिल है। क्योंकि, उनके वकील विकास सिंह द्वारा फाइल की गई याचिका में सुशांत की जिंदगी पर आधारित कुछ 'न्याय : द जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉस लॉस्ट', और 'शशांक' जैसी फिल्मों के नाम बताये गए हैं। उनका दावा है कि, फिलहाल सुशांत के केस की जांच चल रही है और अगर ऐसे में इस तरह की फिल्में आती हैं तो मामले पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि, इन फिल्मों को देखने के बाद सुशांत केस को लेकर लोगों की धारणा भी बदल सकती है।

फिल्ममेकर्स पर लगे आरोप :

याचिका के अनुसार, सुशांत के पिता ने फिल्ममेकर्स पर हालात का फायदा उठाने का आरोप लगते हुए कहा है कि, वे गलत इरादे से मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें तो यह भी आशंका है कि, 'विभिन्न नाटक, फिल्में, वेब सीरीज, किताबें, इंटरव्यूज या दूसरे पब्लिश मटेरियल उनके बेटे के सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं।' इसके अलावा इस याचिका में सुशांत की फैमिली की मानहानि, मानसिक प्रताड़ना और शोषण के लिए फिल्ममेकर्स से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का हर्जाना भरने की भी मांग की गई है।' याचिका में मुख्य तौर पर यह दावा किया गया है कि,

'फिल्में, वेब सीरीज, किताबें या इसी तरह के दूसरे कंटेंट, जिन्हें प्रकाशित या प्रसारित करने की अनुमति है, विक्टिम के अधिकारों और स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच को प्रभावित करेंगे। क्योंकि यह पूर्वाग्रह पैदा कर सकते हैं। सुशांत सिंह राजपूत एक जानी-मानी हस्ती हैं। उनके नाम/इमेज/कैरिकेचर/ डायलॉग डिलीवरी की स्टाइल का किसी भी तरह का गलत इस्तेमाल उनके निजता के अधिकारों का उलंघन है। ये अधिकार अब उनके पिता के पास है, क्योंकि उनकी मौत के बाद वे ही उनके इकलौते कानूनी वारिस हैं।'

सुशांत के पिता की गुजारिश :

केके सिंह के कहने पर वकील ने कोर्ट से गुजारिश की है कि, 'याचिका में बताए गए फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुशांत के नाम/ इमेज/कैरिकेचर/लाइफस्टाइल या इससे मिलती-जुलती चीजों को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स/ फिल्मों में किसी भी तरह से इस्तेमाल करने से रोक दिया जाए।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com