#Arrest_Sunny_Leone : 'मधुबन' के चलते उठी सनी लियोनी की गिरफ्तारी की मांग

'मधुबन' गाने के चलते सनी लियोनी की मुश्किलें इस कदर बढ़ चुकी हैं कि, अब उन्हें अरेस्ट करने की मांग उठी है। इसी मांग के चलते ट्विटर पर #Arrest_Sunny_Leone सुबह से ही ट्रेंड करता नजर आरहा है।
#Arrest_Sunny_Leone
#Arrest_Sunny_LeoneSocial Media

#Arrest_Sunny_Leone : कई बार गाने रिलीज होते ही विवादों में घिर जाते है और इससे अभिनेता और अभिनेत्री को परेशानी होने लहटी है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ हो रहा है क्योंकि, सनी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' को लेकर मुश्किलों में फसती जा रही हैं। उनकी मुश्किलें इस कदर बढ़ चुकी है कि, अब उन्हें अरेस्ट करने की मांग उठी है। इसी मांग के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #Arrest_Sunny_Leone सुबह से ही ट्रेंड करता नजर आरहा है।

सनी लियोनी को अरेस्ट करने की मांग :

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नया गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवादों में गिरा हुआ है। हर दिन जनता कि तरफ से कोई न कोई मांग उठ रही है। कभी इस सोंग को बैन करने कि तो कभी कई तरह के इल्जाम इस गाने पर लगाये जा रहे हैं। वहीं, अब 'मधुबन में राधिका नाचे' सोंग के चलते ही सनी लियोनी को अरेस्ट करने की मांग उठी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस गाने के बोल में राधिका और मधुवन जैसे पवित्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और इन शब्दों का इस्तेमाल करने से गाने पर हिंदू धर्म के लोगों कि भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा है। इसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर यूजर्स #Arrest_Sunny_Leone के साथ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

म्यूजिक कंपनी ने बताया :

म्यूजिक कंपनी 'सारेगामा' ने रविवार को बताया था कि, कंपनी अपनी 'मधुबन' गाने के लिरिक्स जल्द ही बदल देगी। हालांकि, बावजूद इसके इस गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने दी थी चेतवानी :

बताते चलें, इस 'मधुबन' गाने को लेकर हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि, "अगर यूट्यूब से गाना नहीं हटाया, तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा मां हमारी भगवान ही हैं, अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है, ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं।" बता दें, प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने गीत के बोल बदलने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com