सोनू निगम पर दिव्या का पलटवार, कहा- अबु सलेम संग रिश्ते पर हो जांच

सोनू निगम ने हाल ही में कुछ दिनों पहले म्यूजिक इंडस्ट्री के माफिया को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। अब दिव्या खोसला ने उनकी हर बात का जवाब दिया है।
सोनू निगम न्यूज़
सोनू निगम न्यूज़Syed Dabeer-RE

सोनू निगम ने हाल ही में कुछ दिनों पहले म्यूजिक इंडस्ट्री के माफिया को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। सोनू निगम ने अपने वीडियो के जरिए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर कई आरोप लगाए थे। सोनू निगम के आरोपों पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने एक वीडियो शेयर कर सोनू निगम की हर बात का जवाब दिया है। उन्होंने सोनू निगम के हर बात का जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

दिव्या खोसला कुमार ने कही यह बात:

वीडियो के शुरू होते ही दिव्या कहती हैं, "कुछ दिनों से सोनू निगम जी टी सीरीज और भूषण कुमार के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। मैं बता दूं कि, टी-सीरीज ने कई नए लोगों को मौका दिया है जिसमें एक्टर्स, गायक, संगीतकार, डायरेक्टर शामिल हैं। मैंने खुद अपनी फिल्म यारियां में 10 नए लोगों को चांस दिया था जिसमें 4 लोग नेहा कक्कड़, हिमांश कोहली, रकुल प्रीत और कंपोजर आरको आज बड़े स्टार हैं।"

सोनू निगम से पूछा ये सवाल:

दिव्या खोसला अपने इस वीडियो में सोनू निगम से सवाल करती हैं कि, आप तो बहुत बड़े लीजेंड हैं, बहुत बड़े कलाकार हैं। आपने आज तक कितने लोगों को चांस दिया। आप तो आज तक टी-सीरीज़ में किसी को लेकर नहीं आये कि, इसको चांस दे दीजिए। सोशल मीडिया में कैमरे के पीछे छिपकर कहना बड़ा आसान है, मगर आपने ग्राउंड लेवल पर कितने टैलेंट को आगे बढ़ाया। आपने ख़ुद को छोड़कर इंडस्ट्री में किसी टैलेंट को चांस नहीं दिया। आप हम पर दोष लगा रहे हैं कि, हमने किसी को काम नहीं दिया, जबकि टी-सीरीज़ में काम करने वाले 97 फीसदी लोग आउटसाइडर्स हैं।

5 रुपये में रामलीला में गाते थे सोनू......

दिव्या खोसला अपने इस वीडियो में आगे कहा, "आपने कहा कि, भूषण जी आपके पास आए और कहा था कि भाई, प्लीज मुझे बाला साहेब ठाकरे और स्मिता ठाकरे से मिलवा दीजिए। मैं ये बताना चाहती हूं कि, सोनू निगम खुद 5 रुपये में दिल्ली की रामलीला में गाते थे। वहां से इनको स्पॉट किया गुलशन कुमार जी ने। उन्होंने इनका टैलेंट पहचाना, इनको मुंबई बुलाया। इनसे कहा गया कि बेटा मैं तुम्हें बहुत बड़ा कलाकार बनाऊंगा। गुलशन कुमार जी ने आपकी इतनी ऐल्बम की, इतनी फिल्में कीं और आपको इतना ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया, लेकिन आपने क्या किया ये मैं आपको बताती हूं।"

लगाया यह आरोप:

दिव्या ने सोनू निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "जिस समय गुलशन कुमार की मौत हुई थी, उस वक्त भूषण केवल 18 साल के थे और तब इस फैमिली की मदद करने की बजाय वह दूसरी म्यूजिक कंपनी से जा मिले। उस समय भूषण ने उनसे जो मदद मांगी, इसका एहसान आज ये वीडियो बनाकर जता रहे हैं। इन्होंने वीडियो में कहा कि, भूषण जी सोनू निगम के पास मदद मांगने गए कि, मुझे अबु सलेम से बचा लो। अब मैं ये पूछना चाहती हूं कि, इसके लिए भूषण कुमार आपके पास क्यों आए, इसकी तहकीकात होनी चाहिए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com