ड्रीम गर्ल को मसाला फ़िल्म कह सकते हैं - आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड। इस हफ्ते फिल्म ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ड्रीम गर्ल एक एडल्ट कॉमेडी या वल्गर फिल्म नहीं है बल्कि हमारी फ़िल्म एक क्विर्की कॉमेडी या फिर आप इसे एक मसाला फ़िल्म कह सकते हैं।
Ayushmann Khurrana
Ayushmann KhurranaSocial Media

यह साल अभी तक अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए काफी शानदार रहा है, उनकी फिल्म आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस किया था। अब इस हफ्ते उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में हमारी मुलाकात आयुष्मान खुराना से हुई और हमने उनसे उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल के अलावा और भी कुछ मुद्दों पर बात की। पेश हैं-हमारी बातचीत के प्रमुख अंश :-

फ़िल्म ड्रीम गर्ल को काफी लोग एडल्ट कॉमेडी कह रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे ?

ड्रीम गर्ल एक एडल्ट कॉमेडी या वल्गर फिल्म नहीं है, बल्कि हमारी फ़िल्म एक क्विर्की कॉमेडी या फिर आप इसे एक मसाला फ़िल्म कह सकते हैं। फ़िल्म में एडल्ट चैट के अलावा और भी बहुत कुछ आपको देखने को मिलेगा। फ़िल्म में हमने दिखाया है कि हर एक इंसान को एक दोस्त की जरूरत होती है जिससे वो खुलकर बातें कर सके। कभी-कभी देखा गया है कि लोग एक अजनबी के साथ भी खुलकर बातें करने लगते हैं क्योंकि वो इंसान उन्हें अपना लगने लगता है, यही सब कुछ फ़िल्म में भी दिखाया गया है।

फ़िल्म में आप फ़ोन पर लड़की बनकर लोगों से बात कर रहे हैं, क्या कभी रियल लाइफ में किसी से फोन पर लड़की बनकर बात की है ?

हां, जब मैं चौदह या पंद्रह साल का था तो मैं मेरी गर्लफ्रैंड के घर पर लड़की की आवाज निकालकर बातें करता था ताकि ज्यादा देर तक बातें कर सकूं क्योंकि जब कोई लड़का किसी लड़की के घर पर फोन करता है तो दस मिनट बाद ही घर के बाकी सदस्य लड़की को घूरने लगते हैं इसलिए लड़की की आवाज में ही बात करना सेफ होता है।

पिछले कुछ सालों में आपकी कई फिल्में हिट हुई हैं, इस बारे में क्या कहेंगे ?

सच कहूं तो यार बहुत अच्छा लगता है। फिल्में हिट होने से कई सारी फिल्मों के ऑफर्स आते हैं। उन डायरेक्टर्स की भी फिल्मों के ऑफर्स आते हैं जिनके साथ मैं शुरुआत में काम करना चाहता था। यह भी जानकर अच्छा लगता है कि अब लोग मुझे देखकर फिल्में देखने आते हैं लेकिन यह सब देखकर रेस्पोंसबिलिटी भी बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें मुझपर विश्वास है कि मैं कुछ नया करूंगा।

आपको आपकी फ़िल्म अंधाधुन के लिए नेशनल अवार्ड मिला, क्या इस साल भी आप आर्टिकल 15 के लिए नेशनल अवार्ड की उम्मीद कर रहे हैं ?

इस बारे में अभी तक सोचा नहीं है। बस मुझे इतना पता है कि जब मैं उम्मीद रखता हूं और वो चीज नहीं होती तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। मैं बस इसी बात से खुश हूं कि लोगों को मेरी फिल्म पसंद आई। फ़िल्म आर्टिकल 15 का सब्जेक्ट काफी इम्पोर्टेन्ट था और उसे सभी के सामने लाना जरूरी था।

आपकी अगली फिल्म गुलाबो सिताबो में आप अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं, उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?

अमित जी के साथ काम करके बहुत मजा आया। उन्हें और उनकी फिल्मों को मैं बचपन से देख रहा हूं और उनके साथ काम करने को लेकर भी मैं काफी नर्वस था लेकिन जब आप उनसे मिलेंगे तो वो आपको एक कलाकार की तरह ट्रीट करेंगे और आपको बहुत इज्जत देंगे जिसे देखकर आप काफी नर्वस हो जाएंगे। उनके बारे में जितना कहो उतना कम है, वो अपने जमाने के इकलौते ऐसे स्टार हैं जो आजतक इंडस्ट्री पर रूल कर रहे हैं।

Dream Girl is Set to Hit the Screens on 13th September.
Dream Girl is Set to Hit the Screens on 13th September.Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com