Bharat Ratna: अक्षय कुमार-सोनू सूद को भारत रत्न देने की उठी मांग

Bharat Ratna: देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इन सबके बीच सोनू सूद और अक्षय कुमार के लिए उनके प्रशंसक भारत रत्न की मांग करने लगे हैं।
Sonu Sood News
Sonu Sood NewsSyed Dabeer-RE

Bharat Ratna: देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सरकार और स्वास्थ्यकर्मी इस वायरस से निपटने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं इनके अलावा कुछ फिल्मी कलाकार भी जो कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें अभिनेता सोनू सूद से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान सहित कई फिल्मी सितारों का नाम शामिल है। इन सबके बीच सोनू सूद और अक्षय कुमार के लिए उनके प्रशंसक भारत रत्न की मांग करने लगे हैं।

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इन दोनों अभिनेताओं का नाम ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है। अक्षय और सोनू ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अक्षय कुमार ने आगे आकर आर्थिक मदद की थी, वहीं सोनू सूद ने आर्थिक मदद के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था। वहीं अब ये दो नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उठी भारत रत्न सम्मान देने की मांग:

बता दें कि, इन दिनों ट्विटर पर अक्षय कुमार और सोनू सूद को इनके योगदान के लिए सम्मनित किए जाने की मांग उठ रही है। यूजर्स और फैन्‍स इन दोनों को देश के सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सिलसिले में लोग तरह-तरह के पोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं।

एक यूजर ने दान किए गए आंकड़ों का पूरा ब्यौरा देते हुए लिखा, "अक्षय कुमार और सोनू सूद ने दिल खोलकर लोगों की मदद की है। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।"

यूजर ने लिखा:

एक अन्य यूजर ने लिखा, "दो अहम लोग जिन्हें बहुत प्यार करता हूं और दोनों ही बेहतरीन एक्टर्स हैं। ये वाकई भारत रत्न पाने के काबिल हैं।"

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा से ही देशवासियों की मदद के लिए आगे रहे हैं। चाहे वे आपदा/बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी हो, शहीदों के परिवार को डोनेशन देनी हो या कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ दान देना। भारत के वीर एप को भी अक्षय कुमार की कोशिशों की बदौलत अच्छी खासी सहायता राशि मिली है। भारत के वीर के माध्यम से सैनिकों के परिवारवालों को मदद भेजी जाती है।

वहीं, सोनू सूद के लिए भी भारत रत्न देने की मांग हो रही है। सोनू सूद की सराहना हजारों प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने, कोरोना वारियर्स के लिए अपना होटल रहने के लिए देने और पंजाब के डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट दान करने के लिए कर रहे हैं। फैंस ने डिमांड किया है कि, उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com