इस खबर से बना लें हफ्तेभर का प्लान, आरही हैं यह मजेदार फिल्में और सीरीज

अगर आपके पास इस हफ्ते कोई काम नहीं है तो आप इस खबर के साथ हफ्तेभर का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यहां हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वालीं कुछ खास फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी देने जा रहे हैं।
इस खबर से बना लें हफ्तेभर का प्लान, आरही है यह मजेदार फिल्में और सीरीज
इस खबर से बना लें हफ्तेभर का प्लान, आरही है यह मजेदार फिल्में और सीरीजSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में एक बार फिर कोरोना ने अपने कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हर किसी के लिए यदि जरूरत न हो तो घर में रहना ही उचित उपाय है। इससे आप कोरोना से तो बचे ही रहेंगे साथ ही ठंड से भी बच जाएंगे और अगर आपके पास इस हफ्ते कोई काम नहीं है तो आप इस खबर के साथ हफ्तेभर का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यहां हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वालीं कुछ खास फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी देने जा रहे हैं।

तय कर लें हफ्तेभर का प्लान :

दरअसल, आज के इस डिजिटल ज़माने में मनोरंजन के लिए Netflix, Disney + Hotstar और Voot जैसे OTT प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कुछ राज्यों ने लगभग सभी प्राइवेट ऑफिस को बंद करने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में आप घर में बोर न हों और आपका मनाेरंजन जारी रहे उसके लिए यहां इस वीक में रिलीज होने वाले सभी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट देख लें, साथ ही यह भी जान लें कि, कौन से प्लेटफॉर्म पर कौनसी सीरीज रिलीज होगी और इसकी स्टोरी आपके देखने के इंट्रेस्ट के मुताबिक है या नहीं।

इस वीक रिलीज होने वाली फिल्म और सीरीज :

  • रंजिश ही सही (Ranjish hi sahi) - Voot Select पर

  • ये काली काली आंखें (Ye Kali Kali Aankhen) - Netflix पर

  • इटरनर्ल्स (Eternals) - Netflix पर

  • द जर्नलिस्ट (The Journalist) - Netflix पर

  • द हाउस (The House) - Netflix पर

  • ह्यूमन (Human) - Disney + Hotstar पर

रंजिश ही सही :

वेब सीरीज 'रंजीश ही शाही' में शंकर, आमना और अंजू के जीवन की कहानी दिखाई है। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि, एक हताश फिल्म निर्देशक (शंकर) शादीशुदा होने के बाद भी एक अभिनेत्री के साथ संबंध रखता है। इसके बाद क्यों और कैसे उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाता है। उनकी शादीशुदा जिन्दगी तो ख़राब होती ही है साथ ही इससे उसके करियर में क्या बदलाव आता है। यह वेब सीरीज महेश भट्ट द्वारा निर्मित की गई है। इसमें ताहिर भसीन, अमला पॉल, अमृता पुरी भी नजर आने वाले हैं। 'रंजीश ही शाही' वेब सीरीज 13 जनवरी को Voot Select पर रिलीज की जाएगी।

ये काली काली आंखें :

'ये काली काली आंखें' वेब सीरीज एक हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें सत्ता के शोषण को दिखने की कोशिश की गई है। एक राजनेता की बेटी एक आदमी का पीछा करती है और उसे अपना बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है। उससे किसे क्या फर्क पड़ना है इसकी चिंता नहीं रहती है। वो भी तब जब पुरुष उसके साथ कोई रिश्ता तक नहीं रखना चाहता है। इसी के चलते वह भागने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ज़िंदगी बहुत कठिन से हो जाती है। यह सीरीज 14 जनवरी को Netflix पर रिलीज की जाएगी।

इटरनर्ल्स :

अगर आप हॉलीवुड की फ़िल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो आप जैक किर्बी द्वारा निर्मित 'इटरनर्ल्स' देख सकते है। यह कॉमिक सीरीज पर आधारित है, इसमें सुपरपावर वाले के एक ग्रुप को दिखाया है और पूरी कहानी उनके ही इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें एंजेलीना जोली, जेम्मा चान, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, लॉरेन रिडलॉफ, ब्रायन टायर हेनरी, सलमा हायेक, लिया मैकहुग, डॉन ली और किट हैरिंगटन सहित अन्य दिग्गज स्टार्स नजर आने वाले है। इटरनर्ल्स एक मस्ट वॉच फिल्म है। इसमें सुपरपावर हासिल किये सभी लोग अपनी पहचान छुपा कर गुप्त रूप से एक ग्रह पर रहते हैं और एवेंजर्स: एंडगेम की घटनाओं के बाद बाहर आते हैं। इस फिल्म के निर्देशक ऑस्कर विजेता क्लो झाओ है। इस फिल्म में एक समलैंगिक सुपरहीरो और बधिर सुपरहीरो भी है। ये फिल्म Disney + Hotstar पर कल 12 जनवरी को रिलीज होगी।

द जर्नलिस्ट :

'द जर्नलिस्ट' साल 2019 में इसी नाम से रिलीज हुई एक हिट थियेट्रिकल फीचर फिल्म की रिमेक है। इस सीरीज में जापानी राजनीतिक अपराधों और हाल ही के सैलून में हुए घोटालों की चर्चा को सही बताने की कोशिश की गई है। इस सीरीज का मुख्य किरदार कई तरह के रोल अत करता नजर आएगा। इस नाम से पहले रिलीज हुई फिल्म ने 43वें जापान अकादमी पुरस्कारों में तीन प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार जीते थे। जिसमें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी शामिल हैं। द जर्नलिस्ट में रयोको योनेकुरा (डॉक्टर एक्स, लीगल वी) नायक अन्ना मत्सुदा के रोल में नजर आएंगे। जो एक टोटो न्यूजपेपर रिपोर्टर है, जिसे 'न्यूज मीडिया के मावरिक' के रूप में जाना जाता है। यह पत्रकार आधुनिक जापानी समाज में मुद्दों को उजागर करने की कोशिश में जूता रहता है। इसके निर्देशक मिचिहितो फ़ूजी है।यह सीरीज 13 जनवरी को Netflix पर रिलीज की जाएगी।

द हाउस :

'द हाउस' 12 जनवरी को Netflix पर रिलीज की जाएगी। यह एक डार्क कॉमेडी सीरीज है। इस वेब सीरीज में खुदका घर बनाने वाले व्यक्तियों की तीन असली कहानियां दिखाई गई हैं। 'द हाउस' इंडिपेनडेंट स्टॉप मोशन एनीमेशन में प्रमुख आवाजों: एम्मा डी स्वेफ़ और मार्क रोल्स, निकी लिंड्रोथ वॉन बह्र और पालोमा बेज़ा द्वारा निर्देशित एक एनथोलॉजी है। यह सीरीज कल नेक्सस स्टूडियो द्वारा निर्मित की गई है।

ह्यूमन :

ह्यूमन एक मेडिकल थ्रिलर है, जो मनुष्यों पर ड्रग ट्रायल को लेकर बनाई है। इसमें मुझी रूप से शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी नजर आने वाली है। इसके निर्देशक मोजेज सिंह के साथ विपुल अमृतलाल शाह है। यह सीरीज में यह दिखाया गया है कि, परीक्षण किस पार्का होते हैं और इसमें कौन-कौन शामिल होता हैं। यह सीरीज Disney+ Hotstar पर 14 जनवरी को रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com