मुंबई में फिल्म 'कांचली' का ट्रेलर हुआ लांच

संजय मिश्रा और एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'कांचली' का ट्रेलर हाल ही में बड़े धूम-धाम से मुंबई में लांच किया गया।
मुंबई में फिल्म 'कांचली' का ट्रेलर हुआ लांच
मुंबई में फिल्म 'कांचली' का ट्रेलर हुआ लांचPankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। संजय मिश्रा और एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'कांचली' का ट्रेलर हाल ही में बड़े धूम-धाम से मुंबई में लांच किया गया। इस खास मौके पर फिल्म की कास्ट संजय मिश्रा, शिखा मल्होत्रा और ललित परीमू और फिल्म के प्रेजेंटर अनूप जलोटा व निर्देशक देदिप्य जोशी मौजूद थे।

डायरेक्शन :

फिल्म का निर्माण पायशियन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसे अनूप जलोटा प्रस्तुत कर रहे हैं। डायरेक्टर देदिप्य जोशी निर्माता के अलावा फिल्म के स्क्रीन राइटर भी हैं। शोभा देवी फिल्म की असोसिएट प्रोड्यूसर हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट देदिप्य जोशी और कैलाश देथा ने लिखी है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी जोगेंद्र पंडा ने की है और असीम सिन्हा फिल्म के एडिटर हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता अतुल गुप्ता हैं।

भुवनेश महर्षि ने फिल्म का प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है और परमानंद वर्मा फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर हैं। रुद्र और शंकर ने इस फिल्म का साउंड डिज़ाइन किया है और फ़िल्म का पार्श्व संगीत किसालॉय रॉय ने दिया है। निशांत कमल व्यास व शिवांग उपाध्याय इस फिल्म के संगीतकार हैं, जबकि फिल्म के गीत कुसुम जोशी, कैलाश देथा व अंश व्यास ने लिखे हैं।

फिल्म की कहानी :

फिल्म में एक आत्मनिर्भर लड़की की कहानी को बेहद संजीदगी से दर्शाया गया है। फ़िल्म के जरिये यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से एक महिला अपने दम पर लोगों के बीच जी सकती है। फ़िल्म में मुख्य किरदार का नाम कजरी है। कजरी के किरदार को और महिला के दर्द व उसके विभिन्न आयामों को फ़िल्म की एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने बेहद बढ़िया और प्रभावशाली ढंग से निभाया है।

ट्रेलर लांच के दौरान एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने कहा :

ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने कहा, "फिल्म 'कांचली' एक ऐसी अनूठी फिल्म है, जो महिला की आजादी को एक नया आयाम प्रदान करती है। हम सभी औरत के आजादी की बात करते हैं, मगर आज भी उसे अपनी अस्मिता और हक़ के लिए लड़ना पड़ता है।

मैं फिल्म के डायरेक्टर देदिप्य जोशी की शुक्रगुज़ार हूं कि, उन्होंने मुझे इस क़दर ख़ूबसूरत किरदार निभाने का मौका दिया। फिल्म में संजय जी व ललित जी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे, जिन्होंने मुझे पूरी फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें अपना भरपूर प्यार देंगे।"

इस दिन रिलीज होगी फिल्म :

बता दें कि, फिल्म 'कांचली' की शूटिंग उदयपुर में हुई है और यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com