आज हुआ 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर रिलीज

आज फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस छोटे से ट्रेलर ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दुःख को बहुत ही भावुक तरह से बयां किया है।
 कश्मीरी पंडितों के दुःख को बयां करता 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर
कश्मीरी पंडितों के दुःख को बयां करता 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलरSocial Media

हाइलाइट्स :

  • 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर रिलीज

  • कश्मीरी पंडितों के दुःख को बयां करता ट्रेलर

  • फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

राज एक्सप्रेस। आज फिल्म इंडस्ट्री में बॉयोपिक और पुरानी घटनाओं पर बेस्ड मूवीज बनाने का क्रेज बहुत तेजी से चल रहा है। वहीं कश्मीरी शरणार्थी पंडितों से जुड़े किस्से पर आधारित बनने जा रही फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर आज रिलीज हुआ। इस छोटे से ट्रेलर में उस समय बीती घटना की एक झलक दिखाई गई है कि, उस समय कैसा माहौल रहा होगा। किस तरह लोग अपने ही घर से बेघर हो गए होंगे। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है ट्रेलर में :

फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर मात्र 2 मिनट 34 सेकंड का है, लेकिन इस ट्रेलर में 19 जनवरी 1990 में घटित हुई घटना जिसमें कुछ आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों के घरों में आग लगा दी गई थी और उन्हें धमकी दी गई थी कि, यदि वो 1 महीने में कश्मीर खाली नहीं करेंगे तो, उन्हें मार दिया जाएगा। इस वाकये के कुछ दृश्यों को दिखाया गया है। कैसे उन्हें खाने में सिर्फ टमाटर ही दिए गए थे। किस तरह एक परिवार शांति से अपने घर में बातचीत कर रहा होगा और अचानक सामने के घरों में लगी आग ने उन्हें हैरान कर दिया होगा। इस ट्रैलर ने उन सभी कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द की एक छोटी सी झलक को बयां किया है।

ट्रेलर के भावुक डायलॉग्स :

फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' के छोटे से इस ट्रेलर की शुरुआत और अंत दोनों ही बहुत भावुक डायलॉग्स से की गई है। ट्रेलर की शुरुआत में एक डायलॉग है जो कि "कुछ न होने का दुःख ज़रा सा लगे, तेरे होने से घर भरा सा लगे" है और ट्रेलर के आखिर सीन में एक्ट्रेस सादिया कहती नज़र आ रही हैं कि, "हम आएंगे वतन अपने और यहीं पे दिल लगाएंगे, यहीं मरेंगे और यहीं के पानी में हमारी राख बहायी जाएगी।"

फिल्म की स्टोरी और किरदार :

हालांकि इस फ्लिम की स्टोरी में एक स्पेसिफिक कपल की कहानी दिखाई जाएगी। कैसे उन्हें साल 1990 में कश्मीर में रहते हुए अपने ही घर से बेघर होना पड़ा था। इस 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' फिल्म में मुख्य किरदार में सादिया और आदिल खान नज़र आएँगे। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा द्वारा किया गया है। फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार द्वारा किया गया है। फिल्म की स्टोरी मुख्य तौर पर 4 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपनी जान बचाने के लिए कश्मीरी घाटी छोड़ कर भागने पर मजबूर होने का दुःख बयां करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com