Cycle Girl Jyoti Kumari
Cycle Girl Jyoti KumariSocial Media

बिहार की बेटी साइकिल गर्ल ज्योति पर बनेगी फिल्म, इवांका ने की तारीफ

बिहार की बेटी 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी पर बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। बिहार की बेटी 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी पर बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। लॉकडाउन में बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर अपने घर दरभंगा (बिहार) पहुंचने वाली बिहार की बेटी ज्योति की तारीफ पूरे देश में हो रही है। ज्योति ने सात दिनों में गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया।

विनोद कापड़ी ने बताया:

विनोद कापड़ी 'ज्योति' के उपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। विनोद कापड़ी ने कहा, ''फिलहाल मैं पैदल और साइकिल से जाने वाले मजदूरों पर भी शॉर्ट फिल्म बना रहा हूं, लेकिन ज्योति पर मैं एक फिल्म बनाने की तैयारी में हूं। इसके लिए मैंने उनके पिता से अनुबंध भी कर लिया है।"

कापड़ी ने कहा कि, ज्योति लाखों लड़कियों के लिए आज प्रेरणा हैं और ऐसे में उन पर फिल्म बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि, वह ज्योति और उनके पिता की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है।

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने किया ट्वीट:

गौरतलब है कि, बिहार की इस लड़की की चर्चा सात समंदर पार भी होने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ज्योति को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीटर पर ज्योति की खबर को शेयर किया है और भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि 15 साल की ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल से सात दिनों में 1, 200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई।

इवांका ने आगे लिखा कि, सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ज्योति के इस साहसिक कदम को देखते हुए भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन ने उन्हें ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com