ऋषि कपूर-इरफान खान पर शर्मनाक ट्वीट कर फंसे KRK, एफआईआर दर्ज

विवादित बयानों और विवादित ट्वीट के कारण चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमाल आर खान अपने हालिया ट्वीट के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं।
FIR Against KRK
FIR Against KRKSocial Media

राज एक्सप्रेस। अपने विवादित बयानों और विवादित ट्वीट के कारण चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमाल आर खान अपने हालिया ट्वीट के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं, जिसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में अभिनेता कमाल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस का कहना:

पुलिस ने बताया कि, कमाल आर खान पर उपनगरीय बांद्रा में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल की शिकायत को लेकर कमाल आर खान उर्फ KRK पर मामला दर्ज किया गया है।

की गई शिकायत दर्ज:

आपको बता दें कि, युवा सेना कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने कमाल राशिद खान पर दोनों ऐक्टर्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण एफआईआर दर्ज की है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।"

कमाल खान ने किया था कमेंट:

बता दें कि, 30 अप्रैल को कमाल खान ने ट्विटर पर बताया था कि, ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, "एक्टर को मरना नहीं चाहिए क्योंकि जल्द शराब की दुकानें खुल जाएंगी।"

वहीं कमाल ने एक्टर इरफान खान के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि, "मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था, कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैंने उनके नाम नहीं लिखे थे क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते, लेकिन मुझे पता था कि, इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।"

गौरतलब है कि, 29 अप्रैल को इरफान खान का और 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था। बता दें, 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में ऋषि कपूर का देहांत हो गया था। लॉकडाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हो पाए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com