विवादों में यशराज फिल्म्स, 100 करोड़ रुपए हड़पने की शिकायत दर्ज

इन दिनों यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस विवादों में घिर गया है। दरअसल, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित रूप से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
यश राज फिल्म्स के खिलाफ दर्ज FIR
यश राज फिल्म्स के खिलाफ दर्ज FIRSudha Choubey - RE

हाइलाइट्स :

  • विवादों में फंसी प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स।

  • मुंबई पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस।

  • लगे 100 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप।

  • आदित्य चोपड़ा-उदय चोपड़ा पर केस दर्ज।

राज एक्सप्रेस। मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) को भला कौन नहीं जानता। इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन इन दिनों यह प्रोडक्शन हाउस विवादों में घिर गया है। दरअसल, प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित रूप से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

क्या है मामला :

आपको बता दें कि, प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित रूप से 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह केस इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (IPRS) की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 409 और धारा 34 के अलावा कॉपीराइट एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है।

ले रहा है जबरदस्ती रॉयल्टी :

शिकायत के अनुसार, यशराज फिल्म्स कंपनी और उसके निर्देशकों ने कथित रूप से आईपीआरएस के सदस्यों की संगीत रॉयल्टी जमा करके 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। उनका कहना है कि, यश राज फिल्म्स ने आर्टिस्टों से जबरदस्ती फर्जी कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाए थे और इसकी रॉयल्टी भी जबरदस्ती ले रहा है, जबकि उसका इसकी रॉयल्टी से कुछ लेना-देना नहीं है। शिकायत में प्रोडक्शन हाउस म्यूजिक कंपोजर, आर्टिस्ट के आधार पर रॉयल्टी नहीं ले सकता है, क्योंकि इस पर पहला अधिकार IPRS का है।

आदित्य चोपड़ा-उदय चोपड़ा पर केस दर्ज :

प्राथमिक जांच और सबूतों के आधार पर यशराज फिल्म्स और उनके निर्देशक आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा पर केस दर्ज हुआ है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि, जांच की जा रही है और अगर जरुरत होगी, तो आरोपियों को पूछ-ताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि, अगर इसी तरह के मामले में कोई अन्य प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो संलिप्त हैं, तो उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी। हालांकि इस मामले पर अभी तक प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com