'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे स्टार कास्ट

Kumkum Bhagya Serial: ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर बड़ा हादसा टल गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण शो के सेट पर अचानक आग लग गई।
Kumkum Bhagya Serial
Kumkum Bhagya SerialSocial Media

Kumkum Bhagya Serial: ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर बड़ा हादसा टल गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण शो के सेट पर अचानक आग लग गई। हालांकि, शो की कास्ट और क्रू को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

बाल-बाल बचे स्टार कास्ट:

आपको बता दें कि, शो की शूटिंग मुंबई के साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी। हालांकि, इस हादसे में किसी को को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन शो के लीड कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा इस आगजनी में बाल-बाल बच गए। जिस समय 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर आग लगी, उस समय वहां पर शूटिंग चल रही थी।

बता दें कि, हादसे के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। शब्बीर अहलूवालिया, स्मृति झा, मुग्धा चाफेकर और कृष्ण कौल जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत 'कुमकुम भाग्य' बालाजी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है, जिसे जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है।

वायरल हो रहा है वीडियो:

शो 'कुमकुम भाग्य' के सेट से लगी आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में शो की कास्ट और क्रू मेंबर्स इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शो एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी सेट से निकलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को एक्टर के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया है।

हाल ही में खोला गया था स्टूडियो:

शो 'कुमकुम भाग्य' सेट पर लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, अभी तक इसको लेकर शो की कास्ट का कोई रिेएक्शन नहीं आया है। वहीं, बता दें, कुछ ही दिन पहले 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद हाल ही में किलिक निक्सन स्टूडियो को बंद कर दिया गया था। तीन दिन तक स्टूडियो को बंद रखे जाने के बाद इसे हाल ही में खोला गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co