चर्चित फिल्म 'गो गोवा गॉन' के अगली कड़ी की घोषणा, इस दिन होगी रिलीज

साल 2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान की ज़ोंबी फिल्म 'गो गोवा गॉन' के अगली कड़ी की घोषणा कर दी गई है। फिल्म का सीक्वल आधिकारिक रूप से वहीं से शुरू होगा जहाँ पर फिल्म समाप्त हुई थी।
चर्चित फिल्म 'गो गोवा गॉन' के अगली कड़ी की घोषणा
चर्चित फिल्म 'गो गोवा गॉन' के अगली कड़ी की घोषणाSocial Media

राज एक्सप्रेस। साल 2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान की ज़ोंबी फिल्म 'गो गोवा गॉन' के अगली कड़ी की घोषणा कर दी गई है। फिल्म को आधिकारिक तौर पर निर्माताओं (स्टूडियो इरोस इंटरनेशनल और मैडॉक फिल्म्स) द्वारा आज घोषित किया गया है। फिल्म का सीक्वल आधिकारिक रूप से वहीं से शुरू होगा जहाँ पर फिल्म समाप्त हुई थी। सीक्वल की जानकारी तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये दी है।

शुरू हो चुका है काम :

आपको बता दें कि, फिल्म 'गो गोवा गॉन 2' की कहानी और स्क्रिप्ट का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल फिल्म में कलाकारों के चयन से जुड़ी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पहली फिल्म 'गो गोवा गॉन' में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी नजर आये थे। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान ने एक रूसी डकैत-ज़ोंबी शिकारी बोरिस की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते हैं, लेकिन उस दौरान एक खास ड्रग की वजह से सभी जॉम्बीज के बीच फंस जाते हैं।

तरण आदर्श ने किया ट्वीट :

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'गो गोवा गॉन 2' जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, "IT'S OFFICIAL... प्रोड्यूसर दिनेश विजान और इरोस इंटरनेशनल ने #GoGoaGone2 ... #GoGoaGone का सीक्वल ... जहां मूल खत्म हो गया, वहां से शुरू होगा ... सितंबर 2020 से शुरू ...मार्च 2021 रिलीज।"

निर्माता दिनेश विजान का कहना :

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजान ने कहा, "यह 2013 से काफी यात्रा रही है और मैं बहुत उत्साहित हूं कि, हम इस क्रेजी राइड के साथ फिर से वापसी कर रहे हैं। इस दौरान जितने भी चरित्र हमारे साथ रहे हम उन्हें वापस ला रहे हैं। 'गो गोवा गॉन' ने कई चीजों को फिर से परिभाषित किया और हम फिर से ऐसा करने के लिए तैयार हैं। सुनील और मेरे बीच शानदार साझेदारी हुई है और मैं इस फिल्म के लिए विशेष रूप से एक साथ वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने बताया कि, वे फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं और सितंबर 2020 से शुरुआत करेंगे।

सुनील लुल्ला का कहना :

इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने कहा, "गो गोवा गॉन' एक बहुत ही खास फिल्म थी और एक ऐसी फिल्म है, जिसे काफी याद किया जाता है। इस प्रकार एक पंथ का दर्जा प्राप्त किया और इस प्रकार इसे एक मताधिकार के लिए महान बना दिया। दिनेश और मुझे साथ काम किए काफी समय हो चुका है और मैं एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म :

बता दें कि, यह फिल्म मार्च सितंबर 2021 में सिनेमाघरों में उतरेगी। दिनेश विजान द्वारा निर्मित वह 'गो गोवा गॉन 2' के लिए इरोस इंटरनेशनल के साथ फिर से हाथ मिलाते हुए दिखाई देंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co